पब्लिश्ड 14:33 IST, September 1st 2024
MP: मोबाइल बना बम! चार्जिंग पर लगाकर बच्चे देख रहे थे कार्टून, हाथ में ही फटा फोन और फिर...
बच्चा अपने दोस्तों के साथ घर पर था। वह चार्जिंग में लगे मोबाइल फोन पर कार्टून देख रहे थे। इसी दौरान फोन में धमाका हुआ और वह फट गया।
- भारत
- 2 min read
MP News: मोबाइल फोन के फटने की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला अब मध्य प्रदेश से सामने आया है। यहां फोन पर बच्चे कार्टून देख रहे थे। इसी दौरान मोबाइल में ब्लास्ट हुआ। घटना में 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र के कलकोटी देवारी गांव का है। बच्चे के पिता हरदयाल सिंह के मुताबिक जिस वक्त यह घटना हुई, तब वह अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें इस घटना की सूचना मिलीं।
कार्टून देखते समय फोन में हुआ धमाका
पिता के बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ घर पर था। वह चार्जिंग में लगे मोबाइल फोन पर कार्टून देख रहे थे। इसी दौरान फोन में धमाका हुआ और वह फट गया। हादसे में बच्चे की जांघ और हाथ में गंभीर चोट आई हैं। वहीं इस दौरान एक दूसरा बच्चा भी घायल हुआ। उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया।
हरदयाल सिंह के मुताबिक उन्हें पड़ोसियों से इस घटना की सूचना दी थीं। जैसे ही उन्हें इसके बारे में मालूम चला वह आनन-फानन में वह घर पहुंचे। स्थानीय अस्पताल में जांच के बाद बच्चे को छिंदवाड़ा के अस्पताल में भेज दिया।
बच्चे की हालत स्थिर
छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के डॉ. अनुराग विश्कर्मा ने कहा कि इलाज के बाद लड़के को सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और अब उसकी हालत स्थिर है। बच्चे के पैरों और हाथों में गहरी चोटें आई हैं।
सामने आती रहती हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि मोबाइल फटने की घटनाएं अक्सर ही सुनने को मिलती रहती हैं। बीते महीनों ओडिशा से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कटक में मोबाइल फोन फटने की वजह से 5 साल का एक मासूम घायल हो गया था। वहीं, इससे पहले मार्च के महीने में मेरठ से एक घटना सामने आई थीं। यहां एक घर में मोबाइल चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद फोन फट गया और घर में भीषण आग लग गई। हादसे में चार बच्चों की मौत हुई थीं।
अपडेटेड 14:33 IST, September 1st 2024