Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:07 IST, June 25th 2024

इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर आमने-सामने हुए दो समुदाय, दबंगों ने घर में घुसकर मारा, 8 गिरफ्तार

बुरहानपुर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दो समुदाय के लोग लाठी और डंडों से मारपीट कर रहे हैं। ये पूरा विवाद इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर शुरू हुआ था।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट का यह वीडियो सिरपुर का है, जहां दो समुदाय के युवकों के बीच जमकर लाठी और डंडों से मारपीट हुई। दोनों समुदाय के बीच हुई मारपीट का CCTV भी सामने आया है। CCTV में दर्जनों युवकों को एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।

ये पूरा विवाद सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने को लेकर शुरू हुआ था। हार-जीत को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी लगाने पर दो समुदाय आपस में भिड़ गए। आमने-सामने की इस मारपीट में 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम सिरपुर का है। 

घर में घुसकर मारा

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक समुदाय की कुछ दंबग अचानक दूसरे पक्ष के घर में घुस आते हैं। दर्जनों की संख्या में आए दबंग घुसते ही मारपीट शुरू कर देते हैं। कई युवकों के हाथों में लाठी-डंडे भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होती है। जिसके हाथ में जो आता है, उसी से वार करने में लग जाता है। 

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि जिले की शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। फिलहाल गांव में शांति का माहौल है और तनाव को देखते हुए चार थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। 

ये भी पढ़ें: Explainer: पहली नहीं, तीसरी बार हो रहा लोकसभा स्पीकर का चुनाव, ये रही 72 साल की चुनाव हिस्ट्री
 

अपडेटेड 20:33 IST, June 25th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: