Download the all-new Republic app:

Published 13:57 IST, September 13th 2024

Ration scam: ED ने पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में की छापेमारी

Ration scam: राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की है।

Follow: Google News Icon
×

Share


राशन घोटाला मामले में ईडी का छापा | Image: PTI

Ration scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित राशन घोटाले के मामले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कई स्थानों में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संघीय जांच एजेंसी के विभिन्न दलों ने यह छापेमारी की।

अधिकारियों के अनुसार, ईडी के अधिकारियों ने राशन दुकान, व्यापारियों के घरों और गोदामों, एक खाद्य निरीक्षक के आवास और एक सहकारी बैंक की जयनगर, देगांगा, कल्याणी और बसंती स्थित शाखा जैसे स्थानों पर भी तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि कोलकाता में भी छापेमारी की गई।

अधिकारियों ने बताया कि करोड़ों रुपये के कथित राशन घोटाले में शामिल अन्य लोगों का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से बंगाल के कई स्थानों पर छापेमारी की गई है।

राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को कथित राशन घोटाला मामले में पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था।

ईडी ने इसी मामले के सिलसिले में जुलाई में राज्य भर के 10 स्थानों पर छापेमारी की थी।

संघीय जांच एजेंसी ने शेख शाहजहां, बाकिबुर रहमान, अनीसुर रहमान और बारिक बिस्वास के आवास की तलाशी ली थी। ये सभी मलिक के करीबी सहयोगी हैं।

ये भी पढ़ें: स्ट्रेस के साथ डिप्रेशन को मात देगी Dark Chocolate की सिर्फ एक बाइट, जानिए इसके और भी फायदे

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:57 IST, September 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.