Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:47 IST, January 26th 2025

महाराष्ट्र का वो गांव जहां हर सुबह बजाया जाता है राष्ट्रगान, उसके बाद ही अपनी दुकानें खोलते हैं दुकानदार

महाराष्ट्र के सांगली जिले के भीलवाड़ी गांव में हर सुबह 9:10 बजे मुख्य बाजार में राष्ट्रगान बजाया जाता है, लेकिन इसका कारण क्या है? जानें इस खबर में

सांकेतिक फोटो | Image: ANI

महाराष्ट्र के सांगली जिले के भीलवाड़ी गांव के मुख्य बाजार में प्रतिदिन सुबह निवासियों द्वारा राष्ट्रगान गाने की परंपरा 15 अगस्त 2020 को शुरू हुई जो अब और मजबूत हो रही है और कुछ अन्य क्षेत्र के लोग भी इसे अपना रहे हैं। यह गांव पलुस तहसील में कृष्णा नदी के तट पर स्थित है।

स्थानीय निवासी अमोल मकवाना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निवासी हर सुबह 9:10 बजे राष्ट्रगान के लिए मुख्य बाजार में एकत्र होते हैं। दुकानदार राष्ट्रगान के बाद ही अपनी दुकानें खोलते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ इसे जबरदस्त सराहना मिल रही है। बाजार आने वाले लोग राष्ट्रगान शुरू होते ही जहां होते हैं वहीं खड़े हो जाते हैं।’’

ऐसे हुई शुरुआत

सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पाटिल ने इसकी शुरुआत की थी। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोविड-19 महामारी सभी के लिए निराशा भरा वक्त था। लोग एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे, व्यापारी दुकानें नहीं खोल पाने से हतोत्साहित थे। उन्होंने कहा,‘‘ छह से आठ महीने तक सब कुछ ठप रहा। भीलवाड़ी व्यापार संघ का मानना था कि लोगों का मनोबल बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है एकता का प्रदर्शन। हम सभी को यह समझाने में कामयाब रहे कि दिन की शुरुआत जन गण मन से करना सबसे अच्छा मंत्र है।’’

पाटिल ने कहा, ‘‘ एक सार्वजनिक संबोधन प्रणाली स्थापित की गई थी, जिससे यह सुनिश्चित हो सका कि राष्ट्रगान शुरू होते ही हर कोई खड़ा हो जाए। हमने हर दिन सुबह 9:10 बजे राष्ट्रगान बजाना शुरू करने का फैसला किया। अब जिज्ञासावश अन्य गांवों के निवासी भी उस समय यहां पहुंचते हैं। हमारे कार्यक्रम का वीडियो लाखों लोगों ने देखा और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।’’

केरल के गांव से आया विचार 

पाटिल ने कहा कि उन्हें राष्ट्रगान बजाने का विचार केरल के एक गांव से मिला हालांकि दुर्भाग्यवश यह प्रथा वहां बंद हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रगान सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही क्यों बजाया जाना चाहिए? राष्ट्रगान गाते समय हम सभी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह हमारे स्कूली जीवन का अभिन्न अंग था। अब हमारे बाद सांगली के पलुस गांव और गढ़चिरौली के मुलचेरी गांव ने भी यह प्रथा शुरू कर दी है।’’

इस जनसूचना प्रणाली के माध्यम से लापता बच्चों, सामान चोरी और बाढ़ की चेतावनी आदि के बारे में लोगों के जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया, ‘‘ अब तक 74 मोबाइल फोन, छह कारें, आधार और पैन कार्ड, एटीएम कार्ड आदि उनके असली मालिकों को लौटाए जा चुके हैं।’’

ये भी पढ़ें: प्रणव चैंपियन गिरफ्तार, खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फिल्मी स्टाइल में बरसाईं गोलियां, ‘गैंगवार’ जैसा माहौल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 21:47 IST, January 26th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: