Download the all-new Republic app:

Published 14:57 IST, August 31st 2024

राजस्थान के फिर एक्टिव हुआ मानसून, दौसा और झालावाड़ में भारी बारिश

राजस्थान में अगले सप्ताह मानसून एक बार फिर जोर पकड़ सकता है और कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है।

Follow: Google News Icon
×

Share


राजस्थान में बारिश | Image: ANI

Rajasthan News: राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में राज्य के दौसा व झालावाड़ जिले में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में राजस्थान में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान के दौसा और झालावाड़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई|

मौसम केंद्र के मुताबिक, राहुवास (दौसा) में सबसे अधिक 101 मिलीमीटर पानी बरसा, जबकि चूरू, गंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, धौलपुर और करौली में कई जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई।

मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले सप्ताह मानसून एक बार फिर जोर पकड़ सकता है और कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: दूध पिलाते-पिलाते मां ने घोंटा 6 दिन की मासूम का गला, छत पर फेंका शव... कबूलनामा सुन हर कोई सन्न!

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:57 IST, August 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.