Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:21 IST, November 30th 2024

Rajasthan: बूंदी में महिला को 'डायन' बताकर किया प्रताड़ित, 6 गिरफ्तार

पीड़िता को कथित तौर पर पेड़ से बांध उसके बाल काट दिए और दो दिनों तक लोहे की गर्म छड़ से दागकर प्रताड़ित किया।

बूंदी में 6 गिरफ्तार | Image: Representational

Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में पुलिस ने शनिवार को एक स्वयंभू ओझा, उसके सहयोगी और चार महिलाओं को एक 50 वर्षीय महिला को डायन बताकर दो दिनों तक प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता नंदूबाई मीणा को कथित तौर पर एक पेड़ से बांध दिया, उसके बाल काट दिए।

अधिकारी ने कहा कि किसी 'दुष्ट आत्मा' के कारण उत्पन्न पेट दर्द को 'ठीक' करने के लिए आरोपियों ने हिंडोली थाना क्षेत्र के गुडागोकुलपुरा गांव के पास एक पूजा स्थल पर पीड़िता नंदूबाई मीणा को कथित तौर पर पेड़ से बांध उसके बाल काट दिए और दो दिनों तक लोहे की गर्म छड़ से दागकर प्रताड़ित किया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की हालत बिगड़ने पर उसे शनिवार को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्वयंभू ओझा बाबूलाल (31), उसके सहयोगी ताराचंद (31), मोहनीबाई (48), टोनीबाई (28), गोराबाई (28) और सोनाबाई (30) के रूप में हुई है। ये सभी गुडागोकुलपुरा निवासी हैं।

बूंदी के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने शनिवार को हिंडोली थाने का दौरा किया और एएसपी उमा शर्मा को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।

एसपी मीणा ने कहा, ‘शाहपुरा जिले की निवासी नंदूबाई मीणा को कथित तौर पर बर्बर यातनाएं दी गईं, जिससे वह बुरी तरह जल गई और उसकी जान को खतरा पैदा हो गया।’ अधिकारी ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: 'धर्म देखकर राहुल-अखिलेश की आंखों में आते हैं आंसू', संभल हिंसा को लेकर कपिल मिश्रा का पलटवार


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:21 IST, November 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.