Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:30 IST, December 26th 2024

विराट कोहली ने मान ली अपनी गलती, कहा- अनुशासन नहीं दिखा पाया इसलिए… जानें पूरा मामला

कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरूआत से पहले ‘फॉक्स स्पोटर्स’ से कहा ,‘‘ पिछली दो तीन पारियां वैसी नहीं रही जैसी मैं चाहता था।

Virat Kohli | Image: Associated Press

भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पिछली दो तीन पारियों में अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर सके और बाकी दो टेस्ट मैचों में अपने स्ट्रोक्स खेलने के लिये वह क्रीज पर कुछ समय लेंगे ।

कोहली अधिकांश पारियों में आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए हैं । पर्थ में पहले टेस्ट में शतक जमाने के अलावा बाकी पांच पारियों में उन्होंने 26 रन ही बनाये हैं ।

कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरूआत से पहले ‘फॉक्स स्पोटर्स’ से कहा ,‘‘ पिछली दो तीन पारियां वैसी नहीं रही जैसी मैं चाहता था । मैं अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं । टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की चुनौती आती है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछली बार जब हमने यहां खेला था उसकी तुलना में पिचें काफी तेज हैं । इसके लिये अलग तरीके से खेलना होगा और मुझे अलग अलग चुनौतियों का सामना करने में मजा आता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैदान पर जमने की जरूरत है और एक बार क्रीज पर जमने के बाद अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा । हालात का सम्मान करना जरूरी है ।’’

कोहली ने कहा ,‘‘ एमसीजी पर हमने अच्छी क्रिकेट खेली है । पिछली बार हम यहां जीते थे और 2022 में भी । यह समझना होगा कि श्रृंखला की क्या स्थिति है और इससे दबाव हट जायेगा । हमें यहां अच्छा प्रदर्शन करके सिडनी टेस्ट से पहले बढत बनानी है ।’’

Updated 14:30 IST, December 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.