Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:44 IST, December 26th 2024

Delhi Elections 2025: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में शामिल, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

केजरीवाल ने कहा कि करीब 70-80 बॉडी बिल्डर और पहलवान पार्टी में शामिल हुए हैं। इससे न केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े मुद्दों पर भी काम करेगी।

Rohit dalal joins aap | Image: X

Delhi Elections 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को ‘आप’ के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पहलवानों और ‘बॉडी बिल्डरों’ समेत कई खिलाड़ी पार्टी में शामिल हुए।

केजरीवाल ने खेल और फिटनेस से जुड़े तिलकराज, रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी का आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में स्वागत किया और उन्हें पटका व टोपी सौंपी।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 70-80 बॉडी बिल्डर और पहलवान पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े मुद्दों पर भी काम करेगी।

उन्होंने वादा किया कि राजधानी में सत्ता बरकरार रखने के बाद ‘आप’ खिलाड़ियों की समस्याओं को हल करने की दिशा में काम करेगी। केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में कई और जिम मालिक व खिलाड़ी पार्टी में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Delhi Election: केजरीवाल को एंटी नेशनल कहने पर बवाल, AAP ने कांग्रेस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा-अजय माकन पर हो एक्शन

 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:44 IST, December 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.