Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:38 IST, September 21st 2024

हिंसा छोड़ें, बातचीत के जरिए ही स्थायी शांति हो सकती है स्थापित: रिजिजू ने मणिपुर पर कहा

किरेन रिजिजू ने जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर के लोगों से हथियार छोड़कर बातचीत के लिए आगे आने का अनुरोध किया ताकि राज्य में शांति का स्थायी समाधान निकाला जा सके।

किरेन रिजिजू ने मणिपुर के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। | Image: PTI

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर के लोगों से हथियार छोड़कर बातचीत के लिए आगे आने का शनिवार को अनुरोध किया ताकि राज्य में शांति का स्थायी समाधान निकाला जा सके। गैर सरकारी संगठन ‘माय होम इंडिया’ द्वारा आयोजित ‘नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स फेस्टिवल’ को संबोधित करते हुए रिजिजू ने कहा कि (केंद्र की) नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को एक सुनहरा अवसर मिल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुकी भाइयों-बहनों से आग्रह करता हूं कि भारत सरकार हर कोशिश करने के लिए तैयार है लेकिन आपको हथियार छोड़ना होगा। यदि आप हथियार उठाएंगे तो कोई समाधान नहीं निकल सकता।’’ संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘कोई भी समाधान केवल बातचीत के जरिये ही निकाला जा सकता है। चाहे कुछ भी हो, आप एक दूसरे से नहीं लड़ सकते। अगर आप एक दूसरे से बात करते हैं, बातचीत की मेज पर आते हैं, तभी हम स्थायी शांति स्थापित कर सकते हैं।’’

पिछले साल तीन मई से मणिपुर में जातीय हिंसा जारी है, जब बहुसंख्यक मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिये जाने की मांग के विरोध में पूर्वोत्तर राज्य के पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च निकाला गया था। हिंसा में कुकी और मेइती, दोनों समुदायों के सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों सहित अबतक 220 से अधिक लोग मारे गए हैं।

रिजिजू ने कहा कि पिछले 10 साल में पूर्वोत्तर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है। ऐसे समय में मणिपुर के लोगों को हिंसा छोड़कर बातचीत के जरिए समाधान निकालने की दिशा में आगे बढ़ना होगा।’’

अपडेटेड 17:38 IST, September 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: