Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:21 IST, July 24th 2024

नेपाल सीमा के पास दो तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ की हेरोइन बरामद

Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल की सीमा से सटे रूपईडीहा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों के दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल की सीमा से सटे रूपईडीहा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों के दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की।

सशस्त्र सीमा बल की 42वीं वाहिनी के उप सेनानायक दिलीप कुमार ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देर रात बहराइच जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र स्थित नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन के निकट दो लोग रेलवे ट्रैक की ओर जा रहे थे तभी संयुक्त गश्ती दल ने उन्हें रोका। शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जाती है।

उपसेनानायक ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान जियाउल हक और सिराज के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बताया कि ये हेरोइन उन्हें नेपाल के एक व्यक्ति को सौंपनी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Budget 2024: वित्त मंत्री का ऐलान- घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक लोन की सुविधा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 12:21 IST, July 24th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: