Download the all-new Republic app:

Published 23:36 IST, September 11th 2024

BREAKING: दूसरे समुदाय के लोगों ने गणेश विसर्जन यात्रा पर कर्नाटक में किया पथराव, कई बाइकों में आगजन

Mandya News: कर्नाटक के मंड्या में गणेश विसर्जन यात्रा पर पथराव उपद्रवियों ने किया। पथराव के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


गणेश विसर्जन यात्रा पर कर्नाटक में पथराव | Image: Republic

Karnataka News: कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदाए आपस में भिड़ गए। आरोप है कि गणेश विसर्जन यात्रा पर दूसरे समुदाय की तरफ से पथराव किया गया। उपद्रवियों ने सड़क पर कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया और सड़क किनारे दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की गई। दो संप्रदायों के बीच हुए इस टकराव से इलाके में हालात बेहद तानवपूर्ण हो गए हैं।

सड़क किनारे उपद्रवियों ने जिन दुकानों को निशाना बनाया है। उनमें पेंट की दुकानें, कपड़ों की दुकान और बाइक शोरूम शामिल हैं। जिन्हें आग के हवाले कर राख कर दिया गया। बाइकों और दुकानों में की गई आगजनी के बाद तनाव और अधिक बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों समुदाय हिंसा पर उतर आए। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है। 

गुजरात में भी ऐसी ही घटना

इस तरह की घटनाएं देश के कई हिस्सों से सामने आई है। गुजरात के कच्छ जिले में एक पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति को कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने और पास के एक मंदिर पर अपना धार्मिक झंडा लगाने के आरोप में 3 नाबालिगों सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (कच्छ-पश्चिम) सागर बागमर ने बताया कि ये घटनाएं मंगलवार को नखत्राणा तालुका के कोटडा-जादोदर गांव में हुईं और देर रात नखत्राणा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

बागमर ने कहा, पत्थरबाजी के कारण एक पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति को नुकसान पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मंगलवार शाम को जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ लोगों ने पास के एक मंदिर पर अपना धार्मिक झंडा लगा दिया था। एसपी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने गणेश प्रतिमा नुकसान पहुंचाने में शामिल तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें: बढ़ते रेल हादसों के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 75 लाख AI से लैस CCTV से रखी जाएगी नजर 

Updated 00:02 IST, September 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.