Download the all-new Republic app:

Published 14:25 IST, December 11th 2024

मंगलुरु पुलिस ने पकड़े 2 कुख्यात चेन झपटमार; सोने की चेन, मोटरसाइकिल और एक चाकू जब्त

मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा ने दो कुख्यात चेन झपटमारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


मंगलुरु पुलिस ने पकड़े दो कुख्यात चेन झपटमार | Image: Representational

मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा ने दो कुख्यात चेन झपटमारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेन झपटने के आरोप में सूरतकल निवासी हबीब हसन उर्फ चोम्बुगुड्डे हबीब उर्फ अब्बी (43) और बंतवाल निवासी उम्मार शियाफ (29) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों से 17.43 ग्राम की सोने की एक चेन, एक मोटरसाइकिल और एक चाकू जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों छह दिसंबर को नरिंगाना गांव के थाउदुगोली में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से चेन छीनने के मामले में वांछित थे। झपटमारों ने मंजनाडी का रास्ता पूछने के बहाने आंगनवाड़ी केंद्र में प्रवेश किया था और फिर सुजिना डिसूजा की चेन छीन ली थी।

इन पर नौ दिसंबर को बोला गांव में वसंत नाम की महिला की चेन झपटने के भी आरोप हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर मंगलुरु के कार स्ट्रीट में छापेमारी कर दोनों को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ेंः BREAKING: महाराष्ट्र के परभणी में अंबेडकर की मूर्ति का अपमान! लोगों का पथराव,आंसू गैस के गोले छोड़े

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:25 IST, December 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.