Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:24 IST, January 14th 2025

प.बंगाल: मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगासागर में डुबकी लगाई

मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम स्थल गंगासागर में मंगलवार को लाखों तीर्थयात्रियों ने डुबकी लगाई। कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और कपिल मुनि के आश्रम में पूजा-अर्चना की।

मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगासागर में डुबकी लगाई | Image: ANI

मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम स्थल गंगासागर में मंगलवार को लाखों तीर्थयात्रियों ने डुबकी लगाई। कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और कपिल मुनि के आश्रम में पूजा-अर्चना की। शाही स्नान का शुभ समय कल शाम छह बजकर 58 मिनट पर शुरू हुआ और यह 24 घंटे तक जारी रहेगा।

एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने फसल उत्सव की शुरुआत के अवसर पर मनाए जाने वाले इस वार्षिक अनुष्ठान के लिए कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर दूर सागर द्वीप पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस बीच, रविवार को सागर द्वीप पर उत्तर प्रदेश के एक बुजुर्ग व्यक्ति की हृदयाघात से मौत हो गई।

इस वर्ष गंगासागर मेला उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे महाकुम्भ के साथ-साथ आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुम्भ मेले की तर्ज पर इस अवधि में द्वीप पर आयोजित होने वाले गंगासागर मेले को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: आज तो अमित काका की पतंग कट गई; पतंगबाजी कर रहे थे गृह मंत्री शाह, तभी...

 

अपडेटेड 14:24 IST, January 14th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: