पब्लिश्ड 10:16 IST, January 22nd 2025
Mumbai: कार डीलर के कार्यालय में आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई के कलिना इलाके में एक कार डीलर के कार्यालय में बुधवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
मुंबई के कलिना इलाके में एक कार डीलर के कार्यालय में बुधवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि कलिना इलाके में सीएसटी रोड पर स्थित बीएमडब्ल्यू कार डीलर नवनीत मोटर्स के प्रथम तल पर सुबह सात बजकर 44 मिनट पर आग लग गई।
दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि…
दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण वहां हर तरफ धुआं फैल गया, हालांकि आग सिर्फ कार्यालय में रखे सामान में लगी। उन्होंने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 10:16 IST, January 22nd 2025