Published 15:10 IST, September 14th 2024
Kolkata Rape Case: धरना दे रहे डॉक्टरों से मिलने पहुंचीं ममता, इमोशनल कार्ड फेंक बोलीं- CM पद की...
डॉक्टरों के बीच जाकर ममता बनर्जी ने कहा, मै आपका दर्द समझती हूं , मै आपके साथ हूं। उन्होंने कहा, मुझे अपने पद की चिंता नही है।
Advertisement
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या पर डॉक्टर धरने पर हैं। स्वास्थ्य विभाग के बाहर धरने पर बैठे डॉक्टर्स लगातार "वी वांट जस्टिस" के नारे लगा रहे हैं। डॉक्टरों के आंदोलन से अस्पताल का कामकाज ठप हुआ पड़ा है। इसी बीच सीएम ममता बनर्जी डॉक्टरों से मिलने पहुंची।
डॉक्टरों के बीच जाकर ममता बनर्जी ने कहा, मै आपका दर्द समझती हूं , मै आपके साथ हूं। उन्होंने कहा, मुझे अपने पद की चिंता नही है। छात्र जीवन में मैने भी बहुत आंदोलन किया है। ममता ने कहा, "आप लोगों के सड़क पर होने की वजह से मैं भी रातों को सो नहीं सकी हूं। पहरेदार के तौर पर मुझे जागना पड़ा है। अगर आप लोग काम पर लौट आएं, तो मैं वादा करती हूं कि आपकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करूंगी।" उन्होंने कहा, "सबके साथ बातचीत होगी और दोषियों को सजा मिलेगी।" मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सीबीआई से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करती हूं।
Advertisement
मामता बोलीं आप मुझे कुछ समय दीजिए
अगर आप मुझे कुछ समय देंगे तो मैं आपकी मांगों पर फिर से विचार करूंगी. मैं उन रातों में सो नहीं पाई जब आप सड़कों पर थे. मैं आपको यह बताने आई हूं कि कृपया ऐसा न करें. मैं आपसे वादा करती हूं कि हम आपकी मांगों को पूरा करेंगे. मैं सीबीआई से पूछूंगी और अनुरोध करूंगी. अगर आपको मुझ पर भरोसा है तो कृपया मुझे कुछ समय दें. अगर मैं किसी को दोषी पाऊंगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगी.
Advertisement
ममता ने अपनाया हर दांव
आरजी कर अस्पताल का केस ममता बनर्जी सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है। बर्बर कांड के खिलाफ पिछले करीब डेढ़ महीने से डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। सुप्रीम कोर्ट भी डॉक्टरों से प्रदर्शन खत्म कर वापस लौटने की अपील कर चुका है। सीएम ममता बनर्जी भी प्रदर्शन खत्म कराने के लिए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दे चुकी हैं। उससे बात नहीं बनी तो 'इस्तीफे के पेशकश' वाला इमोशनल कार्ड भी चल दिया।
Advertisement
13:59 IST, September 14th 2024