Published 09:51 IST, August 24th 2024
कोलकाता कांड का खुलेगा हर राज! संजय समेत इन लोगों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, CBI दफ्तर में सेटअप तैयार
सीबीआई कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के आरोपी संजय रॉय के अलावा पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और 4 डॉक्टरों पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी।
- भारत
- 2 min read
Kolkata Rape Case: कोलकाता में डॉक्टर से दरिंदगी और मर्डर के मामले में सीबीआई अब आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की तैयारी में है। 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी और उसका मर्डर कर दिया गया था। अब इस रेप और हत्याकांड की जांच CBI के पास है, जो सबूत जुटाने के लिए जांच का दायरा हर रोज बढ़ा रही है। इसी क्रम में आरोपियों को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी चल रही है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के आरोपी संजय रॉय के अलावा पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और 4 डॉक्टरों पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। पुलिस के अनुसार, चारों डॉक्टरों ने कथित तौर पर अपराध से एक दिन पहले पीड़िता के साथ खाना खाया था। पॉलीग्राफ टेस्ट मशीन फिलहाल सीबीआई दफ्तर पहुंच चुकी है। सीबीआई ने सेटअप भी तैयार कर लिया है। गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली CFSL की टीम के एक्सपर्ट बारी बारी से 6 किरदारों का पॉलीग्राफ टेस्ट करेंगे। जल्द ही ये प्रक्रिया कराई जा सकती है।
किस-किस का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा?
- संजय रॉय- मुख्य आरोपी
- संदीप घोष- पूर्व प्रिंसिपल
- 2 ट्रेनी डॉक्टर- फर्स्ट ईयर PGT अर्का और सौमित्र
- एक इंटर्न- सुभदीप
- एक कर्मचारी- गुलाम
ये तब हुआ जब संघीय एजेंसी ने मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति सियालदह कोर्ट से मांगी थी। कोलकाता पुलिस के एक नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को बलात्कार और हत्या के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया और सीबीआई को सौंप दिया गया।
क्या है पॉलीग्राफ टेस्ट?
पॉलीग्राफ टेस्ट में व्यक्ति को एक मशीन से जोड़कर कुछ सवाल पूछे जाते हैं। जवाब देते समय मशीन उस व्यक्ति की शारीरिक प्रतिक्रियाओं जैसे हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और सांस लेने की दर मापती है। अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और उसका झूठ पकड़ा जाता है। CBI को शक है कि आरोपी संजय रॉय अभी भी बहुत से राज छिपा रहा है। इसलिए उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा।
आज इन लोगों से CBI पूछताछ संभव
आज सीबीआई फिर पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ कर सकती है। अब तक करीब 100 घंटे की पूछताछ घोष से हो चुकी है। आज सीबीआई को कोलकाता पुलिस की SIT भी अपनी रिपोर्ट देगी, जिस पर सीबीआई करप्शन का केस दर्ज करेगी। आज भी कुछ डॉक्टर्स और पुलिस स्टाफ से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है।
यह भी पढ़ें: कोलकाता केस: कैसे टूटी दरवाजे की कुंडी, क्यों कोई नहीं सुन पाया डॉक्टर की चीख? जवाब ढूंढ रही सीबीआई
Updated 09:51 IST, August 24th 2024