Download the all-new Republic app:

Published 18:51 IST, August 24th 2024

कोलकाता रेपकांड: आज नहीं होगा आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट, ये है वजह

कोलकाता रेप केस के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट आज के लिए टल गया है। सीबीआई ने कोर्ट की अनुमती के बाद ही टेस्ट की प्रक्रिया आज शुरू की थी।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


undefined | Image: undefined

कोलकाता रेप और मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय की आज पॉलीग्राफी टेस्ट होने वाली थी। हालांकि, कुछ कारणों से अब इस टेस्ट को आज के लिए रोक दिया गया है। बता दें, इस मामले में कुल 7 लोगों का टेस्ट होने वाला है। संजय रॉय के अलावा संदीप घोष और 4 ट्रेनी डॉक्टरों का भी पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जाएगा।

CBI सूत्रों के मुताबिक संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट का प्रोसेस सुबह शुरू किया गया था।  जेल अधिकारियों से लेकर तमाम तरह की औपचारिकताएं हैं, जिनको लेकर बातचीत चल रही है। CBI ने जेल प्रशासन से आइसोलेशन रूम की डिमांड की है। जेल प्रशासन सीबीआई के द्वारा मांगे गए जरूरतों को मुहैया करवा रहा है।

जज के सामने फूट-फूट कर रोया संजय!

कोलकाता रेप और हत्या मामले की चल रही जांच के बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय कथित तौर पर एक जज के सामने रोने लगा और अपनी बेगुनाही की दुहाई देने लगा। CBI ने संजय रॉय को कोलकाता के कोर्ट में पेश किया गया, जहां केंद्रीय जांच एजेंसी ने उस पर और अन्य संदिग्धों पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी।

कोर्ट ने पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की अनुमती दे दी। बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट केवल अदालत और संदिग्ध दोनों की सहमति से ही किया जा सकता है।

पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कैसे माना संजय रॉय?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज ने जब संजय रॉय से पूछा कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए क्यों राजी हुआ तो वह भावुक हो गया। एक प्रमुख दैनिक के हवाले से रॉय ने अदालत से कहा, "मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे फंसाया जा रहा है। शायद यह टेस्ट यह साबित कर देगा।" उसने बताया कि उसने टेस्ट के लिए सहमति दी क्योंकि उसे विश्वास था कि यह उसकी बेगुनाही साबित करेगा। इसके बाद कोर्ट ने संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत दे दी और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

इसके अलावा, अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के साथ-साथ मामले से जुड़े पांच अन्य लोगों के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट को मंजूरी दे दी। इन लोगों में वे चार डॉक्टर भी शामिल हैं जिन्होंने घटना की रात रॉय के साथ मृत डॉक्टर के साथ खाना खाया था।

इसे भी पढ़ें: 10 साल काम करने पर 10,000 महीना पेंशन... क्या है मोदी सरकार का यूनिफाइड पेंशन स्कीम? यहां समझिए

Updated 20:52 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.