Download the all-new Republic app:

Published 20:57 IST, August 25th 2024

RG कर अस्पताल में करप्शन केस की डिटेल्स आई सामने, संदीप घोष समेत इन 4 के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से जुड़े करप्शन मामले में CBI की FIR की कॉपी सामने आई है। इसमें संदीप घोष और एक महिला समेत 4 को आरोपी बनाया गया।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


आरजी कर हॉस्पिटल से जुड़े करप्शन मामले में FIR डिटेल्स आई सामने। | Image: PTI

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से जुड़े करप्शन मामले में सीबीआई ने शिकायत दर्ज की है। सीबीआई ने FIR में संदीप घोष और एक महिला समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया है। सीबीआई ने मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, खामा लोहा नाम की एक महिला एक कंपनी और एक कैफे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। 

हावड़ा की कंपनी तारा टेडर्स और कोलकाता के ईशान कैफे को भी FIR में आरोपी बनाया गया है। बता दें, ये FIR भष्ट्राचार निरोधक अधनियम साजिश और धोखाधड़ी के तहत दर्ज की गई है। सीबीआई ने ये FIR पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्पेशल सेक्रेट्री देवाल कुमार घोष शिकायत पर दर्ज की है।

वित्तीय अनियमितताओं को लेकर CBI की छापेमारी

सीबीआई के अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में इसके पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्राचार्य (एमएसवीपी) संजय वशिष्ठ और 13 अन्य लोगों के कोलकाता में एवं उसके आसपास स्थित परिसरों में रविवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों पर भी छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के कम से कम सात अधिकारी सुबह आठ बजे से घोष से बेलियाघाटा स्थित उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं, जबकि अन्य अधिकारी वशिष्ठ एवं चिकित्सा प्रतिष्ठान के फॉरेंसिक-मेडिसिन विभाग के एक और प्रोफेसर समेत अन्य से पूछताछ कर रहे हैं।

करीब 7 अधिकारी एक्शन में जुटे

सीबीआई ने मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों पर भी छापे मारे की है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के कम से कम सात अधिकारी सुबह आठ बजे से घोष से बेलियाघाटा स्थित उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं, जबकि अन्य अधिकारी वशिष्ठ एवं चिकित्सा प्रतिष्ठान के फॉरेंसिक-मेडिसिन विभाग के एक और प्रोफेसर समेत अन्य से पूछताछ कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों के एक बड़े दल के साथ सुबह करीब छह बजे घोष के आवास पर पहुंची सीबीआई की टीम को करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद पूर्व प्राचार्य ने दरवाजा खोला। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अन्य अधिकारी हावड़ा में एक आपूर्तिकर्ता के घर गए।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए INLD-BSP में गठबंधन, जल्द होगा सीट बंटवारे पर फैसला- अभय सिंह चौटाला

Updated 22:15 IST, August 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.