Download the all-new Republic app:

Published 16:48 IST, August 23rd 2024

पहले डिनर फिर देखा नीरज का फाइनल... रेपकांड की रात क्या-क्या हुआ, इन 4 के सीने में दफन हैं राज?

लोगों के जहन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मुख्य आरोपी संजय रॉय, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के अलावा इन चार लोगों का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा क्यों हो रहा है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


KolKata Rape-Murder Case | Image: ANI/X

Kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दंरिदगी के बाद हत्या मामले में सीबीआई ताबड़तोड़ एक्शन में है। सीबीआई कोर्ट मुख्य आरोपी संजय रॉय, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सहित चार ट्रेनी डॉक्टर के पॉलीग्राफी टेस्ट की भी मंजूरी मिल गई है।

अब ऐसे में लोगों के जहन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मुख्य आरोपी संजय रॉय, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के अलावा इन चार लोगों का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा क्यों हो रहा है। आइए आपको बता देते हैं इसकी वजह।

आरजी कर के 4 कर्मचारियों पर पॉलीग्राफ टेस्ट क्यों करना चाहती है सीबीआई ?

  • सीबीआई ने आरजी कर के 4 कर्मचारियों पर पॉलीग्राफ टेस्ट करने का फैसला किया है, जिनमें 2 फर्स्ट ईयर पीजीटी डॉक्टर (अर्का और सौमित्र), 1 हाउस स्टाफ (गुलाम) और 1 इंटर्न (सुभदीप) शामिल हैं।
  • सीबीआई इनका पॉलीग्राफी टेस्ट कराने का फैसला इसलिए किया क्योंकि -
  • 2 डॉक्टरों के फिंगरप्रिंट सेमिनार रूम में पाए गए।
  • हाउस स्टाफ को सीसीटीवी में पहली मंजिल की इमरजेंसी से तीसरी मंजिल पर जाते हुए देखा गया।
  • इंटर्न तीसरी मंजिल पर था और पीड़िता से बातचीत की थी ।
  • सीबीआई को कुछ और मेडिकल रिपोर्ट्स मिले है इसलिए सीबीआई उनके बयानों को कन्फर्म करना चाहती है। हालांकि ये लोग इस वारदात में शामिल नहीं लगते है।
  • सीबीआई यह पता लगाना चाहती है कि क्या इन 4 लोगों ने सबूतों से छेड़छाड़ की या किसी और साजिश में शामिल तो नहीं है?

वारदात की रात का सीक्वेंस

सूत्रों के अनुसार, 9 अगस्त की रात की वारदात की टाइमलाइन इस तरह से है।

  • पीड़िता और दो फर्स्ट ईयर  के छात्र (अर्का और सौमित्र) ने 12 बजे रात्रि को साथ में डिनर किया।
  • इसके बाद वो सेमिनार रूम में गए, जहां वो 1:30-2:00 बजे तक रहे, और नीरज चोपड़ा के जेवलिन फाइनल देखा।
  • सेमिनार रूम के सामने स्लीप रूम है, जहां डॉक्टर आराम करते हैं।
  • उस रात पॉलीसोम्नोग्राफी टेस्ट चल रहा था, जो 1:30-2:00 बजे खत्म हुआ।
  • इसके बाद अर्का और सौमित्र स्लीप रूम में गए, जबकि पीड़िता सेमिनार रूम में आराम करने लगी।
  • गुलाम ने 2:45 बजे तीसरी मंजिल पर जाने की बात कही, जबकि सुभदीप ने कहा कि वह इंटर्न रूम में था।
  • तीनों कमरे (सेमिनार हॉल, स्लीप रूम और इंटर्न रूम) तीसरी मंजिल पर एक-दूसरे के पास हैं।

सीबीआई ने चारों के बयानों में कुछ विरोधाभास पाया हैं, इसलिए एजेंसी पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती है।

इसे भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: काली रात की करतूत को बताने में किसने की देरी? बड़ा खुलासा, देखें पूरी टाइमलाइन

Updated 16:48 IST, August 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.