Published 23:11 IST, September 10th 2024
Kolkata Doctor Rape: अर्धनग्न अंडरगारमेंट उतरे हुए मिली बॉडी...100 लोगों से पूछताछ,कहां पहुंची जांच?
कोलकाता रेप कांड मामले में अब तक 100 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता की बॉडी अर्धनग्न मिली। अंडरगारमेंट उतरे हुए थे।
- भारत
- 3 min read
कोलकाता रेप केस को एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन इस मामले को लेकर गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। घटना में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, जिससे हर कोई हैरान है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट का एक जरूरी दस्तावेज गायब था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट चिंता जताई है।
CJI चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूछा कि पोस्टमार्टम चालान के इस्तेमाल का कोई जिक्र क्यों नहीं है। जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सौंपा गया था तो इसका चालान कहां गया है। सुप्रीम कोर्ट ने CBI और पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है।
CBI सौंपेगी नई रिपोर्ट
CBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बेंच को बताया कि चालान उनके रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से इसकी जांच करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने CBI को 17 सितंबर तक नई रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही महिला डॉक्टर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तत्काल हटाने का निर्देश दिया।
17 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अब 17 सितंबर को अगली सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद CBI ने जांच तेज कर दी है। आइए बताते हैं कि CBI की जांच कहां तक पहुंची और संजय रॉय के खिलाफ सीबीआई के हाथ क्या लगा?
- CBI अब तक लगभग 100 लोगों से पूछताछ कर चुकी है
- 12 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा चुका है
- संजय रॉय इस घटना का एकमात्र आरोपी गिरफ्त में है
- कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को उसे गिरफ्तार किया था
- CBI सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाल चुकी है
- संजय रॉय भी अपना कई बार बयान बदल चुका है
- CBI संजय रॉय को ही मुख्य आरोपी मान रही है
- CBI ने पीड़िता के दोस्तों से भी बात की है
- उनमें से कुछ लोगों का DDT टेस्ट भी कराया गया
- 6 सितंबर से संजय रॉय 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है
कोर्ट की फटकार के बाद जांच तेज
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में 9 सितंबर को सुनवाई हुई। पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना के खिलाफ चिकित्सकों की हड़ताल के कारण 23 लोगों की मौत हो चुकी है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कई मामलों में चिंता जताई। सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद CBI ने इस मामले की जांच और तेज कर दी है। बता दें कि देश के अभी भी कई हिस्सों में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: बहराइच में कितने बचे हैं भेड़िया? वन विभाग का अलर्ट, ग्रुप में निकले...रात में 'जागते रहो' के नारे
Updated 23:11 IST, September 10th 2024