Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:36 IST, August 18th 2024

'पूरा विभाग शामिल, हम मुख्यमंत्री से संतुष्ट नहीं' कोलकाता रेप केस में पीड़ित पिता का झलका दर्द

Kolkata Doctor Death Case: मृतक डॉक्टर के पिता ने कहा कि इस हत्या में पूरा विभाग शामिल है। इस पूरे हत्याकांड में कोई ना कोई विभाग का आदमी जरूर शामिल है।

Reported by: Digital Desk
कोलकाता रेप केस में पीड़ित पिता का झलका दर्द | Image: PTI

Kolkata Doctor Death Case: कोलकाता में डॉक्टर बेटी की रेप के बाद हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है। पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर की हड़ताल रविवार को भी जारी रही, जिससे राज्य में लगातार 10वें दिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। इंसाफ की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन चल रहे हैं। मामले की जांच कर रही CBI भी फुल एक्शन मोड में है। पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी CBI ने सवाल जवाब किए हैं। उधर दिल्ली से कोलकाता CFSL एक्सपर्ट की टीम पहुंच चुकी है। पीड़ित मां-बाप लगातार जांच और अस्पताल पर सवाल उठा रहे हैं।

मृतक डॉक्टर के पिता ने कहा कि ‘मैंने पहले ही कहा था कि इस हत्या में पूरा विभाग शामिल है।’ इस मामले में चल रही जांच से भी परिजन संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 'जो जांच चल रही है, उसका कोई रिजल्ट नहीं मिला है। हमें उम्मीद है कि हमें नतीजे मिलेंगे। इस पूरे हत्याकांड में कोई ना कोई विभाग का आदमी जरूर शामिल है।' पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि विभाग या कॉलेज की तरफ से किसी ने भी हमारा सहयोग नहीं किया, पूरा विभाग इसमें शामिल है। श्मशान घाट पर तीन शव थे, लेकिन हमारी बेटी का शव पहले जला दिया गया। मुख्यमंत्री न्याय दिलाने की बात कर रही हैं, लेकिन फिर न्याय मांगने वाले आम लोगों को जेल में डालने की कोशिश की जा रही है। हम मुख्यमंत्री से संतुष्ट नहीं हैं।

बर्बरता के खिलाफ पूरे देश में विरोध

कोलकता में डॉक्टर बेटी के साथ हैवानितय के बाद मर्डर को लेकर लोगों में गुस्सा है। इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टर खुद सड़कों पर हैं। एक बेटी के खिलाफ हुई बर्बरता के खिलाफ जो आक्रोश दिखाई दे रहा है, वो बिना इंसाफ हासिल किए शांत नहीं होने वाला है। देश का कोई भी कोना बचा नहीं है, जहां कोलकता की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन नहीं हो रहा है। जिस जघन्यता के साथ एक बेटी ने क्रूरता झेली और मौत के घाट उतारी गई। उसकी जांच CBI के हाथ में है, जो फुल एक्शन मोड में है।

एक्शन मोड में CBI

डॉक्टर बेटी को न्याय मिल सके इसी जांच के क्रम में CBI टीम ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ की है। संदीप घोष से CBI ने अब तक कई अहम सवाल पूछे हैं। CBI की टीम अभी तक संदीप से करीब 25 घंटे पूछताछ कर चुकी है। पहले दिन CBI ने 12 घंटे तक संदीप घोष से सवाल-जवाब किए थे। दूसरे दिन CBI की टीम ने करीब 13 घंटे तक पूछताछ की। इसके अलावा सीबीआई टीम सीसीटीवी खंगाल रही है और आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। हर दिन जांच का दायरा बढ़ रहा है। रविवार को CBI टीम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची, जहां 14/15 अगस्त की रात गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ की गई थी। CBI ने मौके पर 3D लेजर मैपिंग की है। 

ये भी पढ़ें: '...तो बंगाल बन जाएगा दूसरा बांग्लादेश', कोलकाता केस को लेकर CM ममता पर भड़के गिरिराज सिंह

अपडेटेड 16:36 IST, August 18th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: