Published 20:01 IST, March 30th 2024
'कहां गायब हैं राघव चड्ढा?', केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब शरद पवार गुट के नेता ने भी उठाया सवाल
Maharashtra News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ED की कस्टडी में हैं और राघव चड्ढा गायब हैं।
Advertisement
Maharashtra News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ED की कस्टडी में हैं और राघव चड्ढा गायब हैं। इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है और विपक्ष उनपर सवाल खड़े कर रहा है। इसी बीच अब शरद पवार गुट के एक नेता ने भी राघव चड्ढा को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है- 'राघव चड्ढा कहां हैं?'
'कहां गायब हैं राघव चड्ढा?'
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा- 'मैंने ये नहीं कहा कि वो भाग गए क्या? नेता के बाजू में दिखना बड़ी जिम्मेदारी होती है। जब आपका नेता जूझ रहा है तो ये साथ रहना जिम्मेदारी है। वो जमाना गया कि वो लंदन में है, पेरिस में है। अब मोबाइल से कुछ बोल दिया तो पूरे देश में फैल जाता है।'
Advertisement
आपको बता दें कि समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चड्ढा विट्रोक्टोमी के लिए लंदन में हैं, जो रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए एक प्रकार की आंख की सर्जरी है। चूंकि चड्ढा ब्रिटेन में ही रह रहे हैं, उनकी वापसी की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इससे पहले अमृतसर पश्चिम से AAP विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने पार्टी सांसद सुशील रिंकू के भाजपा में शामिल होने के बाद चड्ढा के दूर रहने के फैसले पर बिना नाम लिए सवाल उठाया था। फेसबुक पर एक पोस्ट में सिंह ने कहा- 'गलतियां हो गईं, जो अपने हैं उनसे दूरियां बन गईं। फिर भी इस कठिन समय में, कोई दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए चला गया है, जबकि कोई इलाज कराने का बहाना बनाकर विदेश चला गया है।'
Advertisement
BJP ने भी उठाया था सवाल
इससे पहले पंजाब BJP प्रमुख सुनील जाखड़ ने मीडिया से कहा था कि युवा सांसद, जो "सुपर मुख्यमंत्री" के रूप में व्यवहार करते थे, मौका मिलते ही "भाग गए" हैं। इसके अलावा कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने चड्ढा से भारत लौटने और अपनी पार्टी के लिए लड़ने के लिए कहा।
Advertisement
19:58 IST, March 30th 2024