Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:55 IST, August 18th 2024

'कोलकाता की बेटी के न्याय दिलाओ, राजनीति का मुद्दा न बनाओ', हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, VIDEO

हरभजन सिंह ने कहा कि कोलकाता में हमारे देश की बेटी के साथ जो हुआ वह बहुत गलत था और उसे न्याय दिलाने के लिए मुझे लगता है कि हम सभी को मिलकर आना चाहिए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Harbhajan Singh | Image: ANI

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या पर पूरे देश में आक्रोश है। पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का भी गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा कि बेटी के साथ ऐसी घिनौनी घटना को अंजाम देने वालों को ऐसी सजा मिले कि भविष्य में कोई भी ऐसा करने की सोच भी न सके।

हरभजन सिंह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि हाल ही में कोलकाता में हमारे देश की बेटी के साथ जो हुआ वह बहुत गलत था और उसे न्याय दिलाने के लिए मुझे लगता है कि हम सभी को मिलकर आना चाहिए। मैं अपील करता हूं  कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं। लड़की को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए।

मिलकर ऐसा कानून बनाए कि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो- हरभजन सिंह

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मैं ममता दीदी, बंगाल के राज्यपाल, पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति और देश के सभी बड़े नेताओं से अनुरोध करता हूं कि यही समय है जब हम सभी को चाहिए। आइए मिलकर ऐसा कानून बनाएं कि अगर भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा घिनौना कृत्य करेगा तो उसे यह ध्यान रखना होगा कि इसके परिणाम क्या होंगे।

बर्बरता के खिलाफ पूरे देश में विरोध

कोलकता में डॉक्टर बेटी के साथ हैवानितय के बाद मर्डर को लेकर लोगों में गुस्सा है। इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टर खुद सड़कों पर हैं। एक बेटी के खिलाफ हुई बर्बरता के खिलाफ जो आक्रोश दिखाई दे रहा है, वो बिना इंसाफ हासिल किए शांत नहीं होने वाला है। देश का कोई भी कोना बचा नहीं है, जहां कोलकता की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन नहीं हो रहा है। जिस जघन्यता के साथ एक बेटी ने क्रूरता झेली और मौत के घाट उतारी गई। उसकी जांच CBI के हाथ में है, जो फुल एक्शन मोड में है।

एक्शन मोड में CBI

डॉक्टर बेटी को न्याय मिल सके इसी जांच के क्रम में CBI टीम ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ की है। संदीप घोष से CBI ने अब तक कई अहम सवाल पूछे हैं। CBI की टीम अभी तक संदीप से करीब 25 घंटे पूछताछ कर चुकी है। पहले दिन CBI ने 12 घंटे तक संदीप घोष से सवाल-जवाब किए थे। दूसरे दिन CBI की टीम ने करीब 13 घंटे तक पूछताछ की। इसके अलावा सीबीआई टीम सीसीटीवी खंगाल रही है और आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। हर दिन जांच का दायरा बढ़ रहा है। रविवार को CBI टीम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची, जहां 14/15 अगस्त की रात गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ की गई थी। CBI ने मौके पर 3D लेजर मैपिंग की है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का आर्म्ड फोर्सेज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान, रेपकांड को लेकर बिगड़े बोल
 

अपडेटेड 16:55 IST, August 18th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: