Published 09:33 IST, October 12th 2024
झारखंड से बंगाल के व्यक्ति का शव बरामद, अपहरण और हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव शुक्रवार को झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक जंगल से बरामद किया गया।
Advertisement
पश्चिम बंगाल के 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव शुक्रवार को झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक जंगल से बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में उत्तरी दिनाजपुर जिले के दालखोला के एक पुलिस दल ने कांड्रा पुलिस के साथ मिलकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चंपानगर जंगल से शव को जमीन खोदकर बाहर निकाला।
Advertisement
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के दालखोल निवासी जाकिर हुसैन के रूप में हुई है। वह 26 सितंबर को आरोपी विदेश मार्डी से मिलने के लिए कांड्रा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में आया था।
मार्डी ने जाकिर को अपने गांव आने के लिए कहा था ताकि वह उसे कुछ मजदूरों से मिलवा सके। जाकिर कंपनियों को मजदूर मुहैया कराता था और मार्डी पहले बेंगलुरु में पीड़ित के अधीन मुंशी (सहायक) के तौर पर काम कर चुका था।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि उस दिन मार्डी ने जाकिर से कथित तौर पर 95,000 रुपये से अधिक की रकम वसूली। कांड्रा पुलिस थाने के प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि मार्डी ने पीड़ित की पत्नी को फोन करके 50,000 रुपये और मांगे और मांग पूरी न होने पर उसने जाकिर को जान से मारने की धमकी भी दी जिसके बाद पीड़ित की पत्नी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने कांड्रा पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस दल उस स्थान पर गया, जहां जाकिर का शव दफनाया गया था। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Advertisement
09:33 IST, October 12th 2024