Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:14 IST, September 15th 2024

बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं पर खुलकर बोले पीएम मोदी, झारखंड में घुसपैठ को बताया बड़ा खतरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपाल मैदान में BJP की 'परिवर्तन महारैली' को संबोधित करते हुए कहा, "बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए बड़ा खतरा बन गए हैं।

बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं पर खुलकर बोले पीएम मोदी | Image: PTI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश से आने वाले घुसपैठिए झारखंड के लिए बड़ा खतरा हैं क्योंकि उनकी वजह से राज्य के संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों की जनसांख्यिकी बदल रही है।

प्रधानमंत्री ने यहां गोपाल मैदान में भाजपा की 'परिवर्तन महारैली' को संबोधित करते हुए कहा, "बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। इन क्षेत्रों की जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है। आदिवासी आबादी घट रही है। घुसपैठिए पंचायत प्रणाली पर नियंत्रण स्थापित कर रहे हैं, जमीन हड़प रहे हैं, राज्य की बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं...हर झारखंडवासी असुरक्षित महसूस कर रहा है।"

झामुमो पर घुसपैठियों के समर्थन का आरोप

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि झामुमो "घुसपैठियों का समर्थन" कर रही है और तथ्य यह है कि "पड़ोसी देश से आए अवैध अप्रवासी राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर प्रभाव स्थापित करने में कामयाब हो गए हैं।" मोदी ने राज्य में "बांग्लादेशी प्रवासियों की घुसपैठ" की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति स्थापित करने के उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद घुसपैठ को स्वीकार करने से इनकार करने के लिए झारखंड सरकार की आलोचना की।

'कांग्रेस करती है राज्य से नफरत'

मोदी ने झामुमो, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस को ‘‘झारखंड का सबसे बड़ा दुश्मन’’ करार देते हुए कहा कि ये पार्टियां ‘‘सत्ता की भूखी’’ हैं और ‘‘वोट बैंक की राजनीति में लिप्त’’ हैं। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राजद अब भी झारखंड के निर्माण का बदला ले रहा है जबकि कांग्रेस राज्य से नफरत करती है और आदिवासियों को मुख्यधारा में आने से रोकती है। मोदी ने कहा, "आदिवासी वोटों के जरिए सत्ता में आई झामुमो उन ताकतों का साथ दे रही है जो आदिवासियों की जमीन और जंगलों पर कब्जा कर रही हैं।” उन्होंने कहा कि झामुमो दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की कीमत पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। मोदी ने जोर देकर कहा कि झामुमो पिछले पांच वर्षों से आदिवासियों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति में लगी हुई है।

उन्होंने कहा, "झामुमो ने सत्ता के लालच में एक आदिवासी मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अपमानित किया है। इससे झारखंड के आदिवासियों को करारा झटका लगा है और पार्टी को इसका करारा जवाब दिया जायेगा। यहां तक ​​कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को भी बेइज्जत होना पड़ा।” प्रधानमंत्री ने कहा, "झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन धर्म के नाम पर अपना वोट बैंक बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है। यह समय झारखंड में भाजपा को मजबूत करके खतरे को रोकने का है। झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के स्कूल से प्रशिक्षण लिया है। खदानों, खनिजों और सेना की जमीन को लूटने वाले झामुमो को विदाई देने का समय आ गया है।”

'भ्रष्टाचार में डूबा है गठबंधन'

उन्होंने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन भ्रष्टाचार में इतना डूबा हुआ है कि न केवल उनके नेताओं बल्कि उनके सहयोगियों के पास से भी भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। प्रधानमंत्री ने आगे आरोप लगाया कि राज्य में अराजकता इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए उस पर "बिक्री के लिए नहीं" का बोर्ड लगाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड की स्थापना बड़ी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए की गई थी, लेकिन उन सपनों को दरकिनार कर दिया गया है।

मोदी को हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका जिसके कारण उन्हें सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचना पड़ा। उन्होंने कहा, “भारी बारिश समेत कोई भी बाधा मुझे आप तक पहुंचने से नहीं रोक सकी, मैं आपके स्नेह से अभिभूत हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा राज्य में सत्ता में आने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ''अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह आबकारी कांस्टेबल भर्ती अभियान के दौरान अभ्यर्थियों की मौतों के मामले की जांच कराएगी।''

'मोदी कभी भरोसा नहीं तोड़ेगा'

मोदी ने झामुमो नीत गठबंधन पर भाजपा नेताओं को निशाना बनाने और उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया। लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''पूरे विपक्ष ने बड़ी साजिश रची, अफवाहें फैलाईं और देश को तोड़ने के लिए सारी ताकतें एक हो गईं लेकिन जनता ने भाजपा को वोट दिया और मेरा आपसे वादा है कि मोदी कभी आपका भरोसा नहीं तोड़ेगा।”

ये भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने में दो दिन का वक्त क्यों ले रहे, 48 घंटे का AAP का क्या है राज?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 18:14 IST, September 15th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: