Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:42 IST, June 8th 2024

चुनाव में किसके साथ थे राजा भैया, सामने आई तस्वीर; कौशांबी में BJP को हराने वाले पुष्पेंद्र से मिले

कौशांबी लोकसभा सीट पर सपा के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार सोनकर को हराया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
राजा भैया से मिले कौशांबी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज | Image: @JSDL_Official/X

Raja Bhaiya: प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की एक तस्वीर ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है। इस बार के लोकसभा चुनावों में राजा भैया ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। उसके बाद उन्होंने चुनाव में किसी भी दल को समर्थन नहीं दिया। अभी एक तस्वीर ने राजा भैया का राज खोल दिया है। इस तस्वीर ने इशारा कर दिया है कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का समर्थन किस पार्टी के प्रत्याशी को मिला।

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ कौशांबी से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज नजर आए हैं। इस तस्वीर को खुद राजा भैया की पार्टी ने सोशल मीडिया साइट 'x' पर शेयर किया है और लिखा- 'आज राजभवन बेंती (कुंडा) में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भइया से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज।'

खुला राज, राजा भैया ने किसका दिया साथ?

राजा भैया के चुनाव में समर्थन को लेकर कई तरह की अटकलें पहले से चल रही थीं। अभी राजा भैया के साथ पुष्पेंद्र सरोज की तस्वीर सामने आने पर कहा जा रहा है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ थे। राजा भैया ने पुष्पेंद्र सरोज को जीत की बधाई के साथ अपना आशीर्वाद भी दिया है।

कौशांबी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज राजा भैया के साथ दिखे। (Image: @JSDL_Official/X)

पुष्पेंद्र सरोज एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते

कौशांबी लोकसभा सीट पर सपा के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार सोनकर को हराया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने यहां से शुभ नारायण को उतारा था। सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज चुनाव में 103944 वोटों से जीते हैं। 25 साल के पुष्पेंद्र सरोज सबसे कम उम्र के सांसद बने हैं।

यह भी पढ़ें: 9 जून को शपथ, तीसरी बार प्रधानमंत्री बन मोदी रचेंगे इतिहास...जानिए कौन-कौन विदेशी मेहमान बनेंगे गवाह

अपडेटेड 10:42 IST, June 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: