Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:44 IST, January 6th 2023

Jammu Kashmir: राजौरी हमले में आतंकियों की मदद के शक में पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को इन 12 लोगों पर शक है कि इन सभी ने आतंकवादियों की मदद की थी।

Reported by: Deepak Gupta
image: ANI | Image: self

Rajouri Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को इन 12 लोगों पर शक है कि इन सभी ने आतंकवादियों की मदद की थी। इस हमले में 4 नागरिकों की जान चली गई थी, इसके बाद में आईईडी हमले में दो नाबालिगों की भी मौत हो गई थी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों आतंकवादी इलाके में आने और जाने के रास्तों से अच्छी तरह वाकिफ थे। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या कुछ स्थानीय लोगों ने हमले के बाद आंतंकियों को भागने में उनकी मदद की। जिस स्थानीय लोगों के पकड़ा गया है, उनमें से कुछ एक ही इलाके के हैं, वहीं कुछ लोग अलग-अलग गांव के हैं। सभी 12 संदिग्धों के खिलाफ जारी है।

राजौरी में डबल अटैक

जब एक जनवरी को पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था, उसी दिन आतंकवादियों ने जम्मू के राजौरी में तीन घरों में अंधाधुन गोलीबारी कर 4 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में 6 लोग घायल हो गए थे। इस हमले के अगले दिन 2 जनवरी को राजौरी के धंगरी गांव एक और आईईडी विस्फोट हुआ। 

घाटी में हिंदूओं का प्रदर्शन

कश्मीर घाटी में हिंदूओं की टारगेटेड किलिंग के खिलाफ लोगों की ओर से किए जा रहे विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर ये हमले हुए हैं।  

गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त कंपनियां भेजीं

घाटी की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए गृह मंत्रालय ने 18 से ज्यादा अतिरिक्त सीआरपीएफ कंपनियों को जम्मू भेजा है। सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ की इन कंपनियों को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में तैनात किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी हमले के पीड़ितों से मिले एलजी मनोज सिन्हा, आतंकियों के खिलाफ कार्यवाई दिया भरोसा

उपराज्यपाल ने राजौरी का दौरा किया 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरा का दौरा किया। सिन्हा ने आंतकी हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की। उपराज्यपाल ने आतंकियो को सजा दिलाने और पीड़ितों को इंसाफ का आश्वसन दिया। उपराज्यपाल ने कहा कि “आतंकवादियों को पकड़ने के लिए मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जल्द ही आतंकियों को पकड़ लिया जाएगा।”

अपडेटेड 17:44 IST, January 6th 2023

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: