Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:44 IST, June 8th 2024

जम्मू-कश्मीर: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी, एक रसोइए की मौत

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गोली लगने से 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान जम्मू जिले के अखनूर इलाके के निवासी वासुदेव के रूप में हुई है।

सांबा में गोलीबारी | Image: PTI/ Representational

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गोली लगने से 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान जम्मू जिले के अखनूर इलाके के निवासी वासुदेव के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि वासुदेव सीमा क्षेत्र में कुछ निर्माण कार्य में लगी एक कंपनी में रसोइये का काम करता था। उन्होंने कहा कि यह घटना शुक्रवार देर रात रीगल सीमा चौकी क्षेत्र में हुई।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने वासुदेव को घुसपैठिया समझकर गोली मार दी।

वासुदेव के सहकर्मियों के अनुसार जब वह शौच के लिए अपने तंबू से बाहर गए थे इसी दौरान यह घटना हुई।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल सांबा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच जारी है।

अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी के. जंडियाल ने बताया कि घायल को रात करीब 11 बजे अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है।

ये भी पढ़ेंः चुनाव में किसके साथ थे राजा भैया, सामने आई तस्वीर; कौशांबी में BJP को हराने वाले पुष्पेंद्र से मिले

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 12:28 IST, June 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: