पब्लिश्ड 23:05 IST, September 6th 2024
दक्षिण दिल्ली के बाजारों से अवैध होर्डिंग और अतिक्रमण हटाया, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
दक्षिण दिल्ली के एक बाजार में शुक्रवार को दुकान मालिकों द्वारा लगाए गए अवैध होर्डिंग और अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया
- भारत
- 1 min read
दक्षिण दिल्ली के एक बाजार में शुक्रवार को दुकान मालिकों द्वारा लगाए गए अवैध होर्डिंग और अतिक्रमण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया, जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। देवली इलाके के बाजार में मुख्य सड़क के किनारे भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
अभियान चलाने वाली सरकारी एजेंसी के बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। अभियान से संबंधित वीडियो में दुकानों पर लगे होर्डिंग और सड़क पर बने अन्य निर्माण को बुलडोजर से हटाते हुए देखा गया। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया।
‘पीटीआई’ वीडियो द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यातायात पुलिस समेत पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा, “कई दुकान मालिकों के सड़क पर अतिक्रमण करने के कारण देवली रोड पर नियमित रूप से यातायात जाम हो जाता है। अतिक्रमण हटाने और किसी भी रुकावट को दूर करने के लिए कार्रवाई की गई।” अभियान बढ़ता देख दुकान मालिकों और व्यापारियों ने आपत्ति जताई और कार्रवाई का विरोध किया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:05 IST, September 6th 2024