Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:43 IST, September 17th 2024

कौन हैं ये घूंघट वाली महिला सरपंच? IAS Tina Dabi के सामने फर्राटेदार इंग्लिश बोल लूटी महफिल, VIDEO

राजस्थान के बाड़मेर में IAS Tina Dabi के सामने एक महिला सरपंच ने घूंघट में फर्राटेदार इंग्लिश बोल पूरी महफिल लूट गई।टीना डाबी ने महिला के लिए जमकर ताली बाजाईं।

Reported by: Rupam Kumari
घूंघट में महिला सरपंच ने IAS Tina Dabi के सामने बोलीं फर्राटेदार इंग्लिश | Image: X/

देश की सबसे चर्चित महिला IAS अफसर में एक टीना डाबी (IAS Tina Dabi) हमेशा से चर्चा में रहती हैं। वो अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों उनकी पोस्टिंग राजस्थान के बाड़मेर में है। टीना बाड़मेर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं थीं। इस दौरान एक महिला सरपंच ने घूंघट में कुछ यूं फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना शुरू किया कि वहां उपस्थित सब लोग चौंक गए। टीना डाबी के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई और उन्होंने ताली बजाकर महिला सरपंच का हौसला बढ़ाया।

IAS टीना डाबी बाड़मेर जिले के जालीपा गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची। बीते दिनों टीना का सरपंचों से जुड़ा कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में जालीपा की सरपंंच सोनू कंवर भी शामिल हुईं। सोनू राजस्थान की पारपंरिक पोशाक में मंच पर आईं। उन्होंने लंबा सा घूंघट डाल रखा था। मंच पर आकर सबसे पहले सोनू ने टीना डाबी का अंग्रेजी में स्वागत किया। हाथ में माइक लेकर घूंघट के अंदर से सोनू ने कहा, 'I am happy to be a part of this day. First of all, I welcome our Collector Tina Madam.'

जालीपा गांव की महिला सरपंच का फर्राटेदार इंग्लिश में भाषण

सोनू से जैसे ही फर्राटेदार अंग्रेजी में बोलने शुरू किया तो मंच पर मौजूद टीना डाबी समेत सभी लोग हैरान रह गए। टीना डाबी के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। सोनू कंवर ने बहुत ही अच्छी अंग्रेजी में अपना भाषण पूरा किया। उनके भाषण की सभी ने तारीफ की। टीना डाबी ने भी ताली बजाकर सोनू कंवर की सराहना की। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जैसे ही महिला सरपंच ने अंग्रेजी में यह कहा कि मुझे इस दिन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। सबसे पहले, मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं। इतना सुनते ही IAS टीना डाबी मुस्कुराने लगीं। अब बाड़मेर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है। लोग महिला सरपंच की हौसले की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि आईएएस टीना डाबी हाल ही में बाड़मेर में कलेक्टर के पद पर तैनात हुई थीं। इससे पहले, वे जैसलमेर की कलेक्टर थीं। मैटरनिटी लीव से वापस आने के बाद डीना को बाड़मेर जिले की कमान सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी 74 साल के हुए; BJP नेताओं ने दी बधाई,जन्मदिन पर देंगे बड़ी सौगात

 

Updated 10:48 IST, September 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.