Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:48 IST, December 23rd 2024

Snowfall: हिमाचल के शिमला-मनाली में 12 साल बाद दिसंबर में हुई बर्फबारी, कंगना की टूरिस्टों से खास अपील

हिमाचल प्रदेश के शिमला-मनाली में करीब 12 साल बाद दिसंबर महीने में बर्फबारी हुई है। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने यहां आने वाले पर्यटकों से खास अपील की है।

Reported by: Digital Desk
मनाली में दिसंबर में पहली बर्फबारी के बीच कंगना रनौत की अपील। | Image: @KanganaRanaut-FB

Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश में करीब 12 सालों के बाद दिसंबर के महीने में बर्फबारी देखने को मिली है। इस सर्दी की पहली बर्फबारी हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में देखने को मिली है। हिमाचल प्रदेश के शिनला, मनाली, कुफरी, नारकंडा और सिस्सु में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। ऐसे में बर्फबारी का आनंद उठाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए ये एक खुशी की बात है। इस बीच मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने भी पहली बर्फबारी का आनंद उठाया। उन्होंने बर्फबारी का आनंद लेने के लिए वहां आने वाले टूरिस्टों से खास अपील की है।

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के समय पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। खासतौर पर बर्फबारी देखने के लिए लोग हिमाचल के शिमला और मनाली घूमने के लिए जाते हैं। शिमला में इस सीजन का पहला स्नोफॉल देखने को मिला है। वहीं कुफरी में लागातर दूसरे दिन बर्फबारी हुई है। मनाली के अटल टनल और लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी हुई। लाहौल स्पीति की बात करें तो यहां का तापमान माइनस 12.3 तक दर्ज किया गया। हिमाचल के करीब 9 जिलों में पारा माइनस तक जा चुका है।

बर्फबारी का 12 सालों का रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले साल 2012 के 12 दिसंबर को शिमला सहित अन्य जिलों में बर्फबारी देखने को मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते 12 सालों में दिसंबर के महीने में इन जगहों पर कभी बर्फ नहीं गिरी। ऐसे में दिसंबर में स्नोफॉल होने से 12 साल का रिकॉर्ट टूट गया है।

बीजेपी सांसद कंगना रनौत की अपील

भाजपा सांसद कंगना रनौत आज मनाली में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची। इस दौरान पहली बर्फबारी हुई। पहली बर्फबारी को लेकर उन्होंने कहा, "मेरे यहां आते ही बर्फबारी शुरू हो गई है। इससे पर्यटन की भी शुरूआत हो जाएगी। मैं उम्मीद करती हूं कि पूरे देश से लोग हमारे यहां पर्यटन के लिए आएंगे।"

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंगना ने लिखा, “आज मंडी विधानसभा क्षेत्र के शरण (कुल्लू/मनाली) में एक शिल्प हथकरघा गांव का उद्घाटन किया। जब भी आप मनाली जाएं तो इसे अवश्य देखें। यह पहाड़ों की कला और शिल्प को दुनिया तक ले जाएगा और हमारे ग्रामीणों के लिए रोजगार भी पैदा करेगा। मोदी सरकार की ओर से शानदार पहल की गई।”

इसे भी पढ़ें: BREAKING: 5वीं और 8वीं क्लास के छात्र हुए फेल तो नहीं होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

Updated 18:48 IST, December 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.