पब्लिश्ड 20:07 IST, January 13th 2025
‘एक्सपायर’ दवा से महिला की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें : बंगाल कांग्रेस
पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने सोमवार को एक महिला की मौत और तीन अन्य की गंभीर हालत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
- भारत
- 2 min read
पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने सोमवार को एक महिला की मौत और तीन अन्य की गंभीर हालत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। यह घटना कथित तौर पर प्रयोग की समयावधि बीत जाने के बाद इस्तेमाल किये गये ‘इंट्रावेनस फ्लूइड’ के कारण हुई। कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर ममता बनर्जी के इस्तीफे और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के निलंबन की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने करुणामयी मोड़ से सेक्टर पांच स्थित स्वास्थ्य भवन तक विरोध रैली निकाली। पुलिस ने हालांकि उन्हें स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय पहुंचने से पहले ही रोक दिया।
सरकार ने कहा, “हम स्वास्थ्य मंत्री के पद से बनर्जी का इस्तीफा चाहते हैं और स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और अन्य संबंधित अधिकारियों को हटाना चाहते हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण राज्य के लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए।”
मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रसव के बाद कथित तौर पर प्रयोग अवधि खत्म हो चुके ‘इंट्रावेनस फ्लूइड’ (शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिये नसों के माध्यम से दिया जाने वाला तरल) के इस्तेमाल के कारण एक महिला की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है। चार में से तीन महिलाओं को रविवार रात कोलकाता लाया गया और आगे के इलाज के लिए सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सरकार एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती तीन महिला मरीजों की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां जा सकते हैं।
अपडेटेड 20:07 IST, January 13th 2025