Published 18:03 IST, November 4th 2024
Video: गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर, सोहना रोड पर भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौके पर मौत
गुरुग्राम के सोहना रोड पर तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisement
गुरुग्राम के सोहना रोड पर तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना मुंबई एक्सप्रेस-वे के नजदीक हुई। घायलों को गंभीर हालत में सोहना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, 36 की मौत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें से 36 लोगों की मौत बताई जा रही है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि किनाथ से रामनगर जा रही यात्री बस खाई में गिर गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि यह हादसा अल्मोड़ा के मारचूला के पास हुआ है। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं 10 लोगों का इलाज देवाल अस्पताल में चल रहा है। लोगों को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में करीब 8 घायलों ने दम तोड़ा है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ी है। बताया जा रहा है कि तीन घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिए ऋषिकेश लाया गया है।
Advertisement
हादसे को लेकर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ को सस्पेंड कर दिया है। मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया गया है। वहीं घायलों को 1-1 लाख की रुपये की राशि देने के निर्देश दिया है। साथ ही कमिश्नर कुमाऊं को घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं।
बस में 45 से 50 लोग सवार थे
डीसीआर अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि इस घटना में 20 घायलों व्यक्तियों को निकालकर रामनगर अस्पताल हेतु भेज दिया गया है और 20 व्यक्ति मृतक है जिनके शव निकाल दिए गए हैं रेस्क्यू कार्य जारी है। बताया कि लगभग 45 से 50 लोग सवार थे जिसमें से लगभग 40 लोगों को निकाल दिया गया है, जिसमें लगभग 20 मृत और 20 घायल को निकाला गया और रेस्क्यू चल रहा है. बस, बरात नामक स्थान से पौड़ी से रामनगर हेतु जा रही थी।
यह भी पढ़ें: 'भारत की संसद में बहुत सारे ट्रूडो हैं...', प्रमोद कृष्णम का हमला
Advertisement
17:25 IST, November 4th 2024