पब्लिश्ड 10:54 IST, September 3rd 2024
Goa: CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के काम में लाएं तेजी
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सरकारी अधिकारियों को राज्य में विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
- भारत
- 1 min read
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सरकारी अधिकारियों को राज्य में विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सावंत ने सोमवार को राज्य सरकार के सचिवों और विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
बयान में कहा गया कि…
उन्होंने राजस्व, स्वास्थ्य और मत्स्य पालन सहित विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रहीं प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य को सुव्यवस्थित और तेज गति के साथ करने के निर्देश दिए, जिससे कार्य तेजी से और अधिक कुशल तरीके से पूरा हो सके।’’
सावंत ने हाल ही में घोषणा की है कि उनकी सरकार राज्य के सभी तालुकों में नए प्रशासनिक भवनों का निर्माण करवाएगी। सीएमओ ने कहा कि राज्य सरकार राज्य भर में कई स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन पर भी काम कर रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 10:54 IST, September 3rd 2024