Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:21 IST, January 2nd 2024

'Pakistan का दामाद और तुम्हारा जीजा हूं...', सीमा हैदर के प्रेमी सचिन ने पाकिस्तानियों को खूब धोया

Seema Haider News: वायरल हो रहे इस वीडियो में सीमा हैदर के प्रेमी सचिन कहते हैं, 'पाकिस्तान का मैं दामाद लगता हूं और जीजा भी लगता हूं।

Reported by: Sagar Singh
सीमा हैदर और सचिन | Image: PTI

Seema Haider News: साल 2023 में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले लोगों की अगर लिस्ट बनाई जाए, तो अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का नाम जरूर आएगा। अपने वीडियो और डांस को लेकर सीमा अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। अब अपने एक वीडियो की वजह से सचिन और सीमा हैदर फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस वीडियो में सचिन खुद को पाकिस्तान का जीजा बता रहे हैं।

खबर में आगे पढ़ें...

  • सचिन ने पाकिस्तानियों को खूब धोया
  • क्या सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं?

वायरल हो रहे इस वीडियो में सीमा हैदर और सचिन दोनों नजर आ रहे हैं। सचिन कहते हैं, 'पाकिस्तान का मैं दामाद लगता हूं और जीजा भी लगता हूं। पाकिस्तानियों को अपने सगे जीजा के बारे में ऐसे बोलते हुए शर्म नहीं आती?' सचिन की बातों में सीमा हैदर भी हां-हां में मिलाते हुए नजर आ रही है। सीमा कहती हैं ऐसे मत करो, जीजा लगते हैं... दामाद लगते हैं तुम्हारे।

'पाकिस्तान के लोग हैं ही ऐसे...'

दरअसल, सचिन और सीमा हैदर खुदके बारे में हो रही चर्चाओं को लेकर इंस्टाग्राम पर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच सचिन के खुदको पाकिस्तान का दामाद और जीजा बताने पर सीमा कहती हैं कि पाकिस्तानियों ऐसा मत करो तुमको शर्म आनी चाहिए। पाकिस्तान के लोग होते ही ऐसे हैं।

क्या सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं?

सोशल मीडिया की एक ओर खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसके अनुसार सीमा हैदर ने एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो प्रेग्नेंट हैं। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वो इस साल होली से पहले मां बन जाएंगी, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि इतनी जल्दी तो नहीं लेकिन इस साल मेरा और सचिन का एक बच्चा जरूर होगा।

'सीमा को बेटा ही होगा'

सिर्फ सीमा हैदर ही नहीं बल्कि सचिन के पिता ने भी इस खबर पर मुहर लगा दी है। उन्होंने तो ये भी भविष्यवाणी कर दी कि सीमा को बेटा ही होगा। इंटरव्यू के दौरान सीमा के ससुर ने कहा कि मैंने खुद बहू का हाथ देखा लिया है और उसे लड़का ही होगा। उन्होंने ये भी दावा किया कि वो जिसका हाथ देखकर बता देते हैं वो कभी झूठा नहीं होता है।

ये भी पढ़ें: 

Updated 19:06 IST, January 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.