Published 19:36 IST, December 22nd 2023
नए WFI चीफ पर भूचाल, बृजभूषण के बेटे के हाथ में पोस्टर-'दबदबा है, दबदबा तो रहेगा'
प्रतीक भूषण सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह फोटो शेयर किया है। जिनमें लिखा है- 'दबदबा तो है, दबदबा तो रहेगा... ये तो भगवान ने दे रखा है।'
- भारत
- 3 min read
Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन वाले पैनल ने चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। बृजभूषण के करीबी संजय सिंह (WFI President Sanjay Singh) ने अपनी प्रतिद्वंदी अनीता श्योराण को 40-7 से शिकस्त दी है। संजय सिंह की इस जीत के बाद बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह की एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में प्रतीक के हाथों में एक पोस्टर है, जिसपर लिखा है- 'दबदबा तो है दबदबा तो रहेगा।'
खबर में आगे पढ़ें…
- बृजभूषण सिंह के घर के बाहर लगे पोस्टर
- बृजभूषण के बेटे प्रतीक ने शेयर किया पोस्टर
- 40-7 से जीते चुनाव संजय सिंह
प्रतीक भूषण सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोटो शेयर किया है। बृजभूषण शरण सिंह के घर के बाहर भी इसी तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। जिनमें लिखा है-
'दबदबा तो है, दबदबा तो रहेगा... ये तो भगवान ने दे रखा है।'
इस पोस्टर पर एक तरफ बृजभूषण शरण सिंह की फोटो और दूसरी तरफ WFI के अध्यक्ष संजय सिंह की फोटो लगाई गई है।
40-7 से चुनाव जीते संजय सिंह
संजय सिंह के पैनल ने 15 में से 13 पद पर जीत दर्ज की है। चुनावों के नतीजों ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को काफी निराश किया और ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने खेल से संन्यास लेने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह को 40 जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी और राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अनिता श्योराण को सिर्फ 7 मत मिले।
2 पद पर अनिता की जीत
अनिता का पैनल हालांकि महासचिव पद अपने नाम करने में सफल रहा। प्रेम चंद लोचब ने दर्शन लाल को हराया। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के पूर्व सचिव लोचब ने 27-19 से जीत दर्ज की है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‘फूड ज्वाइंट्स की चेन’ चलाने वाले और प्रदर्शनकारी पहलवानों के करीबी माने जाने वाले देवेंद्र सिंह कादियान ने आईडी नानावटी को 32-15 से हराकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है।
बृजभूषण सिंह के बंगले पर जश्न
चुनावों के नतीजों के बाद उम्मीद के मुताबिक WFI कार्यालय में उत्सव का माहौल था और बृजभूषण के समर्थक जीत के नारे लगा रहे थे। WFI का कार्यालय बीजेपी सांसद बृजभूषण के बंगले में है। संजय के पैनल ने उपाध्यक्ष के चारों पद अपने नाम किए, जिसमें दिल्ली के जय प्रकाश (37), पश्चिम बंगाल के असित कुमार साहा (42), पंजाब के करतार सिंह (44) और मणिपुर के एन फोनी (38) ने जीत हासिल की।
बृजभूषण गुट के सत्यपाल सिंह देसवाल नए कोषाध्यक्ष होंगे। उत्तराखंड के देसवाल ने जम्मू-कश्मीर के दुष्यंत शर्मा को 34-12 से हराया। कार्यकारी समिति के पांचों सदस्य भी निवर्तमान अध्यक्ष के गुट से हैं।
Updated 06:58 IST, December 23rd 2023