पब्लिश्ड 14:04 IST, January 1st 2025
दिल्ली के नंगली पूना में पेपर रोल फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Delhi News: उत्तरी दिल्ली के नंगली पूना में ‘पेपर रोल’ फैक्टरी में मंगलवार देर रात आग लग गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
Fire breaks out | Image:
Representative image
Delhi News: उत्तरी दिल्ली के नंगली पूना में ‘पेपर रोल’ फैक्टरी में मंगलवार देर रात आग लग गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया, ‘‘आग लगने की सूचना रात 11 बजकर 49 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल के 10 वाहनों को मौके पर भेजा गया।’’ उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में चार घंटे लगे।
इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: Sambhal: संभल हिंसा, जामा मस्जिद के सामने खुली पुलिस चौकी पर बवाल और ओवैसी का वक्फ जमीन का दावा...क्या है सच्चाई?'
Updated 14:04 IST, January 1st 2025