Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:47 IST, April 15th 2024

UP Board Result 2024 Date: रिजल्ट का इंजतार करने वाले स्टूडेंट छोड़ दे टेंशन, कब आएगा? लेटेस्ट अपडेट

एशिया के सबसे बड़े बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के रिजल्ट पर अब हर किसी की निगाहें टिकी हुई है।

Reported by: Sadhna Mishra
कब आएगा रिजल्ट? | Image: PTI

UP Board Result 2024: साल 2023 में परीक्षा परिणामों को सबसे पहले घोषित कर रिकॉर्ड बना चुके एशिया के सबसे बड़े बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के रिजल्ट पर अब हर किसी की निगाहें टिकी हुई है। इस साल 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम दिए हैं। जिन्हें अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Full Form) के एग्जाम्स 9 मार्च को पूरा कर लिया गया था, जिसके बाद महीने के आखिरी तक कॉपी चेकिंग का काम भी पूरा कर लिया गया। ऐसे में अब हर किसी को परिणाम घोषित होने की राह है। बच्चों से लेकर पेरेंट्स तक टकटकी लगाए परीक्षा परिणामों की राह देख रहे हैं।

इस बोर्ड से जारी हो सकता है रिजल्ट

ताजा जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड (UP Board) परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी महीने यानी अप्रैल में ही प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Prayagraj Board Of Secondary Education) के मुख्यालय से घोषित किया जाएगा।

इस डेट को जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

देशभर में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इसी मौके पर यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों के जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होने जा रही है। ऐसे में हर कोई उम्मीद कर रहा है कि चुनाव के दौरान नतीजे घोषित हो सकते हैं। हालांकि Uttar Pradesh Secondary Education Council की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है और न ही इस बात की पु्ष्टि की गई है।

रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी हो सकती है जारी

जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड (UP Board Result Kab Ayega) की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे साथ ही बोर्ड टॉपर्स, टॉपर्स की रैंक सहित कई अन्य आंकड़ों को साझा कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि मैट्रिक और इंटर (Matric And Inter Result) के परिणामों की घोषणा के बाद नतीजों को कैसे देख सकते हैं।

कैसे देंखें 10वीं 12वीं का रिजल्ट? स्टेप बाई स्टेप जानें

10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां रजिस्टर करें।
12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां रजिस्टर करें।

ऐसे देखें रिजल्ट (Up Board Result)

  • परीक्षा परिणामों को देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
  • फिर जिस भी क्लास का रिजल्ट आपको देखना है उसके लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूपी बोर्ड (UP Board) के लिंक पर जाएं।
  • अब मोबाइल नंबर और आधार कार्ड (Aadhar Card) से लॉगइन करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स संभालकर रख लें।
  • रिजल्ट के दिन यहां आप रिजल्ट (Result) चेक कर सकते हैं।

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकते हैं यूपी बोर्ड के रिजल्ट

दरअसल, वर्ष 2023 की परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल (Up Board April Result) को घोषित कर सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना चुका है। वहीं अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि यूपी बोर्ड (Up Board) हाईस्कूल और इंटर 2024 का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल से पहले जारी किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें… Kanya Pujan Niyam: आप भी करने जा रहे हैं कन्या पूजन? तो जान लें नियम, भूल से भी न करें ये गलतियां

Updated 13:05 IST, April 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.