Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:13 IST, April 16th 2024

UP Board Result 2024 Date: इस हफ्ते हो सकता है बड़ा ऐलान, इन सिंपल स्टेप्स से चेक करें अपना रिजल्ट

UP Board Result 2024 Date: इस साल करीब 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के पेपर दिए थे।

Reported by: Sakshi Bansal
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नजीते आएंगे | Image: Shutterstock

UP Board Result 2024 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (UP Board High School Inter Result 2024) का सभी छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे चांसेस हैं कि रिजल्ट डेट की घोषणा इसी हफ्ते हो सकती है। ऐसे में यूपी बोर्ड के पेपर देने वाले छात्रों के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी हैं।

इस साल करीब 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के पेपर दिए थे। सभी की निगाहें इस समय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) पर है जो किसी भी समय नतीजों की तारीख का ऐलान कर सकता है। फिर आप नतीजे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेक कर सकते हैं।

इसी हफ्ते आएगी यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की रिजल्ट डेट

पिछले साल यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा में 89.78 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे जबकि 12वीं कक्षा में 75.52 प्रतिशत छात्रों ने पेपर क्लियर किया था। इस साल भी सभी छात्रों ने जमकर मेहनत की है और अपनी मेहनत का फल पाने के लिए बेताब हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नतीजों का ऐलान किया जाएगा। इतना ही नहीं, 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों का नाम भी ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा।

ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट

जैसे ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अधिकारी एक पीसी में नतीजों का ऐलान करेंगे, तुरंत ही ये नतीजे यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर भी डाल दिए जाएंगे। इसके लिए दो वेबसाइट दी गई हैं-  upmsp.edu.in और upresults.nic.in

अगर आप अपने नतीजे ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो स्टेप्स काफी सिंपल है। सबसे पहले इन दोनों में से कोई एक वेबसाइट खोल ले। आपके सामने एक होम पेज आ जाएगा जिसपर आपको रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 10वीं या 12वीं में से अपनी क्लास सिलेक्ट कर लेना जिसका आपको रिजल्ट चेक करना है। फिर आपसे आपकी डिटेल्स मांगी जाएगी जिसमें आपका नाम, क्लास और रोल नंबर जैसी चीजें होंगी। ये डिटेल्स डालते ही आपकी स्क्रीन्स पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा। 

ऑफलाइन भी देख सकतें हैं रिजल्ट, जानिए कैसे

आप अपने फोन पर मैसेज के जरिए 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर UP12Roll Number या UP10Roll Number टाइन करना होगा और उसे 56263 पर भेजना होगा। यहां इस बात का ध्यान रखिए कि यूपी और रोल नंबर के बीच में जरा सा भी स्पेस नहीं रहना चाहिए। जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे तो थोड़ी ही देर में नतीजे आपके फोन स्क्रीन पर आ जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः UP Board 10th 12th Result:छात्रों को जल्द मिलने वाली है खुशखबरी, रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए

Updated 13:01 IST, April 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.