पब्लिश्ड 11:44 IST, April 19th 2024
UP Board Result: दिल थाम लीजिए, यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट बनकर तैयार, कब और कहां देखें?
UP Board Result: यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट और यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 तैयार हो चुका है। अब बस नतीजे का ऐलान होना बाकी है।
- भारत
- 2 min read
UP Board 10th-12th Result: उत्तर प्रदेश में अभी लाखों छात्रों की धड़कनें तेज हैं। इम्तेहान तो हो गई अब परिणाम की बारी है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट और यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 तैयार हो चुका है। अब बस नतीजे का ऐलान होना बाकी है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट कब आएगा? आइए जानते हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब किसी भी वक्त रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर सकता है। इसका मतलब साफ है कि अब इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है और अगले सप्ताह में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। पहले भी ये जानकारी मिली थी कि UPMSP 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे का ऐलान कर सकता है।
बड़ी अपडेट ये मिली है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का नतीजा बनकर लगभग तैयार है। फिलहाल प्रदेश की मेरिट में शामिल टॉप 10 और जिले में मिले अंकों के मिलान का कार्य चल रहा है।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी और 9 मार्च को आयोजित हुई थी। कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,47,311 कक्षा 10 के और 25,77,997 कक्षा 12 के छात्र हैं।
कहां चेक करें यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट?
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को या सकता है। ऐसे में सभी उम्मीदवार नीचे बताए गए निर्देशों को फॉलो कर अपना नतीजा और स्कोर चेक कर सकते हैं।
- UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in.पर जाएं
- यहां 10वीं रिजल्ट 2024/ 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें
- अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
बता दें कि पिछले साल यानि 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही साथ 25 अप्रैल को जारी किया गया था। इस बार भी दोनों रिजल्ट एक ही डेट पर आ सकता है। पिछले साल यूपी इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 25,71,002 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से कुल 19,41,717 पास हुए।
इसे भी पढ़ें: UP Board Result Date: खत्म हुआ इंतजार, जानें कब आएगा यूपी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
अपडेटेड 12:07 IST, April 25th 2024