Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:06 IST, April 4th 2024

हिमाचल प्रदेश के चंबा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.3 रही तीव्रता

Himachal Pradesh Earthquake: हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Breaking: 5.3 Earthquake Hits Chamba in Himachal Pradesh | Image: X

Himachal Pradesh Earthquake: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बृहस्पतिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इसके झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का झटका रात नौ बजकर 34 मिनट पर महसूस किया गया।

उसने कहा कि चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। शिमला में मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप चंबा जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में आया।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ सेकंड तक आए भूकंप में हिमाचल प्रदेश के किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। चंडीगढ़ निवासी संजय कुमार ने कहा, ‘‘मुझे कुछ सेकंड तक भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ। जब मैं नीचे भागने के बारे में सोच ही रहा था, तभी यह रुक गया।’’

उल्लेखनीय है कि 1905 में आज ही के दिन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आठ तीव्रता के भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था और 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी कर दी एक और लिस्ट, 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:53 IST, April 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.