Published 15:51 IST, September 30th 2024
महाराष्ट्र के अमरावती में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में सोमवार दोपहर को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
अमरावती में महसूस हुए भूकंप के झटके | Image:
ANI
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में सोमवार दोपहर को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। अमरावती के निवासी उपजिलाधिकारी (रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर) अनिल भटकर ने कहा कि किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की कोई खबर नहीं है।
एनसीएस ने कहा कि भूकंप जिले में अपराह्न 1.37 बजे आया। भटकर ने कहा कि चिकलधारा, कटकुंभ, चुरनी, पचडोंगरी तालुका और मेलघाट इलाके में हल्के झटके महसूस किए गए।
उन्होंने कहा कि जिले के परतवाड़ा शहर के कुछ हिस्सों और अकोट इलाके के धरनी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें: UP: सपा नेता के बाद अब लाखों नकली करेंसी के साथ आमीर खान लखनऊ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Updated 15:51 IST, September 30th 2024