Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:43 IST, October 4th 2024

दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ई-सिगरेट जब्त, आठ गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस

दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित ई-सिगरेट जब्त की गई है और इनके आयात और बिक्री में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित ई-सिगरेट जब्त की गई है और इनके आयात और बिक्री में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि बृहस्पतिवार को उत्तरी जिले में प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट लाए जाने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि ई-सिगरेट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल्ली लायी रही थीं।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि एक टीम ने एक निजी अस्पताल के पास छापा मारा और जांच करने पर चीन में निर्मित 4,740 ई-सिगरेट से भरे 24 डिब्बे बरामद किए गए।

बयान में कहा गया है कि टेम्पो चालक सद्दीक अली (47) ने खुलासा किया कि ई-सिगरेट को करोल बाग इलाके में एक गोदाम में ले जाया जा रहा था जिसे उसके सहयोगी शेख कमाल के माध्यम से नितिन तक पहुंचाया जाना था।

इसके बाद शेख कमाल (30) और नितिन (25) को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि नितिन की निशानदेही पर 1,600 ई-सिगरेट के आठ डिब्बे बरामद किए गए।

डीसीपी ने कहा, "गुजरात स्थित सरगना और उसके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।"

एक अन्य घटना में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में ई-सिगरेट के भंडारण, परिवहन और बिक्री के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार उनके पास से करीब पांच लाख रुपये मूल्य की 257 ई-सिगरेट और चार लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है।

भारत में सितंबर 2019 से ई-सिगरेट का निर्माण, आयात, विज्ञापन या बिक्री प्रतिबंधित है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि दो अक्टूबर को रात करीब दो बजे एक टीम रात्रि गश्त पर थी और उसने 'अशोक पार्क मेन' मेट्रो स्टेशन के पास सुनसान जगह पर एक कार खड़ी देखी जिससे संदेह उत्पन्न हुआ।

उन्होंने बताया कि जल्द ही एक अन्य कार वहां आकर रुकी और लोग पहली कार में रखे बक्से उस कार में रखने लगे।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 20 डिब्बे बरामद किए, जिनमें प्रत्येक में 10 ई-सिगरेट थीं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से चार लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए।

अधिकारी ने कहा, "दोनों की पहचान रितिक उप्पल (22) और सबी कुमार (32) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उन्होंने तीन अन्य लोगों - अनिकेत (32), पवन चौरसिया (42) और दीक्षांत कुमार (28) के नाम बताए, जो ई-सिगरेट का भंडारण और बिक्री करते थे।"

डीसीपी ने कहा, "तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके कब्जे से 57 ई-सिगरेट बरामद की गईं।"

Updated 23:43 IST, October 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.