Published 22:03 IST, August 29th 2024
डॉक्टर बलात्कार के बाद हत्या: सीबीआई ने अस्पताल के दो गार्ड का पॉलीग्राफ परीक्षण कराया
Kolkata Rape-Murder: इस अस्पताल में नौ अगस्त को एक प्रशिक्षु स्नातकोत्तर डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।
- भारत
- 2 min read
Kolkata Rape-Murder: सीबीआई ने बृहस्पतिवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत दो निजी गार्ड का पॉलीग्राफ परीक्षण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस अस्पताल में नौ अगस्त को एक प्रशिक्षु स्नातकोत्तर डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण के वास्ते गार्ड की सहमति लेने के लिए उन्हें बृहस्पतिवार को कोलकाता की एक अदालत में पेश किया गया और अदालत की मंजूरी मिलने के बाद शाम तक परीक्षण संपन्न हो गया।
मामले में अबतक कुल 10 लोगों का पॉलीग्राफ परीक्षण किया जा चुका है। इनमें गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, कोलकाता पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) अनूप दत्ता, घटना वाली रात पीड़िता के साथ ड्यूटी पर तैनात चार डॉक्टर और कोलकाता पुलिस का एक नागरिक स्वयंसेवक शामिल है। इस परीक्षण का मकसद अपराध के बारे में आगे का सुराग हासिल करना है।
अधिकारियों ने कहा कि पॉलीग्राफ परीक्षण के दौरान सामने आई जानकारी को मुकदमे के दौरान साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, लेकिन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) साक्ष्य एकत्र कर सकता है, जिसका इस्तेमाल अदालत में किया जा सकता है।
पॉलीग्राफ परीक्षण संदिग्धों और गवाहों के बयानों में विसंगतियों का आकलन करने में मदद कर सकता है। उनकी मनोवैज्ञानिक प्रतिक्रियाओं, हृदय गति, सांस लेने के तरीके, पसीने और रक्तचाप की निगरानी करके, जांचकर्ता यह निर्धारित कर सकते हैं कि उनकी प्रतिक्रियाओं में विसंगतियां हैं या नहीं।
Updated 22:03 IST, August 29th 2024