पब्लिश्ड 21:41 IST, November 16th 2024
'500 प्लस जितने भी जिले हैं उसमें सनातन न्यास...', सनातन बोर्ड को लेकर देवकीनंदन ठाकुर का दावा
Sanatan Board: देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 'यह जन-जन की पुकार है कि सरकार सनातन बोर्ड बनाए। हमने सनातन धर्म संसद से अपनी बात को बहुत आगे तक पहुंचा दिया है।
- भारत
- 2 min read
Sanatan Dharam Sansad: दिल्ली में आयोजित सनातन धर्म संसद में जोर-शोर के साथ धर्माचार्यों और साधु-संतों ने सनातन बोर्ड की मांग रखी। रिपब्लिक भारत से बात करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि शनिवार को आयोजित हुआ धर्म संसद बेहद सफल रहा। धर्म संसद में शामिल होने आए हजारों लोगों पर उन्होंने कहा कि ये सब अपने मर्जी से आए थे, यह प्रायोजित लोग नहीं थे। उन्होंने बताया कि हम चौथा धर्म संसद प्रयागराज में करेंगे।
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि 'यह जन-जन की पुकार है कि सरकार सनातन बोर्ड बनाए। हमने सनातन धर्म संसद से अपनी बात को बहुत आगे तक पहुंचा दिया है। यह बात इतनी आगे तक पहुंच गई है कि सनातन बोर्ड की आशा हमें दिख रही है।' उन्होंने कहा कि देश में जितने भी जिले हैं, 500 से अधिक जिलों में सनातन न्यास का ऑफिस होगा। जिससे हम देश भर से सासंद और विधायकों के माध्यम से सनातन बोर्ड बनाने की मांग रखेंगे।
'आज नहीं, तो कभी नहीं'
'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हम जब बटे हैं तो कटे हैं और उसमें देश का नुकसान हुआ है। हम अफगानिस्तान से कट गए, पाकिस्तान से कट गए, बांग्लादेश से कट गए और ना जाने कहां-कहां से हम कटे हैं। हम छोटे होते जा रहे हैं, सिकुड़ते जा रहे हैं। हमारा देश भी सिकुड़ता जा रहा है। आप क्या चाहते हैं कि हम जब मर जाएंगे तब हम जागेंगे? आज नहीं, तो कभी नहीं।
'जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं कन्हैया'
सनातन धर्म संसद में देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड गठन में अलावा श्री कृष्ण जन्मभूमि का भी जिक्र किया। उन्होंने ये भी कहा कि 'जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे कन्हैया दबे हैं'। उन्होंने कहा कि कन्हैया जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं, अगर जमीर है तो जामा मस्जिद की सीढ़ियों से कन्हैया को लाकर मथुरा में ठाकुर जी का भव्य मंदिर बनवाना है।
अपडेटेड 21:41 IST, November 16th 2024