पब्लिश्ड 13:45 IST, June 13th 2024
दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार, चोरी रोकने के लिए मुनक नहर पर पुलिस को लगाना पड़ रहा है पहरा
दिल्ली पुलिस ने मुनक नहर के आसपास बाइक पेट्रोलिंग और फुट पेट्रोलिंग शुरू की है। कहा जा रहा है कि मुनक नहर से टैंकर माफिया बोरिंग के जरिए पानी चोरी कर रहे हैं।
- भारत
- 2 min read
Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा है। भीषण गर्मी के बीच दिल्ली की जनता का बिना पानी गला सूख रहा है। दिल्ली में जल संकट के बीच टैंकर माफियाओं को खेल भी जबरदस्त चल रहा है। हालात ये हो चुके हैं कि टैंकर माफियाओं से पानी की चोरी रोकने के लिए मुनक नहर पर पुलिस का पहरा लगाना पड़ा गया है।
आउटर नॉर्थ दिल्ली इलाके में मुनक नहर पर पुलिस की तैनाती की गई है। वजह बताई जा रही है कि दिल्ली में टैंकर माफिया पानी की चोरी कर रहे हैं, जिससे राजधानी में पानी की कमी हो रही है। कहा जा रहा है कि मुनक नहर से टैंकर माफिया बोरिंग के जरिए पानी चोरी कर रहे हैं, जिसे अच्छे दामों में बेचा जा रहा है। जब मामला संज्ञान में आया को पुलिस ने मुनक नहर के आसपास बाइक पेट्रोलिंग और फुट पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। बवाना और नरेला इलाके में आने वाली मुनक नहर के आसपास दिल्ली पुलिस कल रात से पेट्रोलिंग कर रही है।
कई टीमें मुनक नहर के आसपास लगाई गईं
आउटर नॉर्थ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी भारत रेड्डी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। वो मुनक नहर के पास फुट पेट्रोलिंग और कार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा स्टाफ हर जगह पर तैनात किया हुआ है। हरियाणा की तरफ से कहा जा रहा है कि हम दिल्ली को प्रयाप्त पानी पहुंचा रहे हैं, लेकिन दिल्ली में टैंकर माफिया पानी को बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि 4 पुलिस स्टेशन हिस्से में मुनक नहर आती है। जगह-जगह पर हमने पिकेट लगाई हुई हैं। हमारी टीम पेट्रोलिंग कर रही हैं। यहां पर अवैध काम ना हो, इस पर नजर रखी जा रही है। एक ट्यूबेल की जानकारी मिली थी और उससे एसडीएम वेरीफाई कर रहे हैं।
दिल्ली में कई दिनों से पानी की किल्लत
दिल्ली में पानी की किल्लत कई दिनों से है। अलग-अलग इलाकों में रोजाना पानी के टैंकरों के आसपास बाल्टी और डिब्बे पकड़े लोगों की लंबी कतारें देखी जाती हैं। कई इलाकों में पाइप लाइन की आपूर्ति प्रभावित हो चुकी है। पानी की कमी और अपर्याप्त आपूर्ति के खिलाफ अपना आक्रोश और गुस्सा है। ये मसला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है, जहां दिल्ली सरकार और जल बोर्ड को फटकार पड़ी है। बहरहाल, प्रचंड गर्मी में कई सारी मुसीबतें जनता को ही झेलनी पड़ रही हैं।
अपडेटेड 15:47 IST, June 13th 2024