Download the all-new Republic app:

Published 08:11 IST, November 19th 2024

Delhi Pollution: प्रदूषण की मार से दिल्ली बेहाल, सांसों पर संकट! कई इलाकों में AQI 500 के पार

Delhi Pollution: दिल्ली में GRAP के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है, बावजूद हालात में सुधार नजर नहीं रहे हैं। कई इलाकों में AQI 500 तक पहुंच गया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंची | Image: ANI
Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली की हवा में जहर घुल गया है। प्रदूषण के हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को हवा में प्रदूषण का स्तर आपात स्थिति तक पहुंच गया। स्थिति को देखते हुए दिल्ली-NCR के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। प्रदूषण के चलते मंगलवार सुबह को भी कई इलाकों भारी धुंध छाई रही और AQI 500 के पार तक पहुंच गया। प्रदूषण के कारण लोगों को आखों में जलन और सांस लेने की समस्या हो रही है। सरकारी दफ्तरों के समय में भी बदलाव किए गए हैं।

दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है, बावजूद हालात में सुधार नजर नहीं रहे हैं। स्थिति और बिगड़ती ही जा रही है। दिल्ली में इस साल प्रदूषण ने अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दिल्ली के लोग पांच साल में सबसे खराब हवा में सांस ले रही है। इससे पहले नंवबर 2019 में प्रदूषण के स्तर इतना ही दर्ज किया गया था। दिल्ली-NCR के कई इलाकों में AQI लेवल 500 तक पहुंच गया।

Advertisement

इन इलाकों में AQI 500 तक पहुंचा

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह को धुंध की मोटी परत देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार AQI  'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है और कई इलाकों में यह 500 तक पहुंच गया है। आनंद विहार और अशोक विहार में AQI 500 दर्ज  किया गया। वहीं, दिल्ली के बवाना, नरेला, पालम में भी AQI 500 तक पहुंच गया तो नेहरू नगर, मुंडका, ओखला, दिल्ली के द्वारका, जहांगीरपुरी में भी AQI 500 दर्ज किया गया।

दिल्ली में GRAP-4 लागू

इससे पहले दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के पार जाने के बाद सोमवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण IV को लागू करने का निर्देश दिया था, जो 'गंभीर+' श्रेणी में आता है। इसके तहत कई कड़े कदम उठाए जाएंगे, जिससे उम्मीद है कि प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आएगी और जनता को राहत मिलेगी। मगर फिलहाल यह राहत नजर नहीं आ रही है।

Advertisement

10वीं और 12वीं के स्कूल भी बंद 

वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। मंगलवार, 19 नवंबर से दिल्ली-NCR में 10वीं और 12वीं के स्कूल भी बंद रहेंगे। इसके पहले दिल्ली सरकार ने ग्रेप-4 लागू किया है, जिसके तहत कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद करने का आदेश आया था। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने 10वीं और 12वीं के स्कूल भी बंद करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि 12वीं तक की सभी क्लास की पढ़ाई सिर्फ ऑनलाइन मोड़ में होंगी। 

यह भी पढ़ें: SC से बड़ी खबर, 10 और 12वीं क्लास के लिए भी स्कूल होंगे बंद

Advertisement

08:11 IST, November 19th 2024