Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:47 IST, September 1st 2024

दिल्ली पुलिस खरीदेगी कैमरे, लाल बत्ती, गति सीमा के उल्लंघन का चलेगा पता

पुलिस लाल बत्ती उल्लंघन की पहचान और गति सीमा के उल्लंघन की पहचान के लिए 300 से अधिक कैमरे खरीदेगी और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाएगी।

Delhi Police | Image: PTI/ Representational

दिल्ली यातायात पुलिस लाल बत्ती उल्लंघन की पहचान (आरएलवीडी) और गति सीमा के उल्लंघन की पहचान (ओएसवीडी) के लिए 300 से अधिक कैमरे खरीदेगी और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाएगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 57 चौराहों पर 203 आरएलवीडी कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि 76 स्थानों पर 125 ओएसवीडी कैमरे लगाए जाएंगे।

अधिकारियों के अनुसार, इन कैमरों की खरीद के दूसरे चरण के लिए निविदा जारी की गई है, जिसकी लागत लगभग 95 करोड़ रुपये होगी। आरएलवीडी कैमरे राष्ट्रीय राजधानी के भीतरी इलाकों में लगाए जाएंगे, जहां लोग अक्सर लाल बत्ती का उल्लंघन करते हैं। अधिकारी ने बताया कि ऐसे कैमरे लगने के बाद लाल बत्ती के उल्लंघन की घटनाएं कम हो जाएंगी।

इसी तरह, बाहरी इलाकों में ओएसवीडी कैमरे लगाए जाएंगे, जहां सड़कों पर अन्य स्थानों की तुलना में इतनी भीड़भाड़ नहीं होती। अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर जैसे कई अन्य स्थान इन कैमरों की जद में होंगे, जहां वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते देखे जाते हैं। वर्तमान में, दिल्ली में 43 चौराहों पर लाल बत्ती के उल्लंघन का पता लगाने वाले 209 कैमरे और 66 स्थानों पर गति सीमा से तेज रफ्तार वाले वाहनों की पहचान के लिए 125 से ज्यादा कैमरे हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ये कैमरे पहले चरण में लगाए गए थे।

अधिकारियों के अनुसार, ओएसवीडी कैमरों की व्यवस्थित तैनाती ने वाहनों की गति की निगरानी और विनियमन तथा सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित सड़क की स्थिति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल में आए आंकड़ों से पता चला है कि 15 अगस्त तक सड़क हादसों में मौतों में पिछले साल के मुकाबले चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि साधारण दुर्घटनाओं के मामलों में इस साल एक फीसदी की कमी आई है। इस साल 15 अगस्त तक कुल 831 जानलेवा दुर्घटनाएं हुईं, जो 2023 से 4.01 फीसदी ज्यादा है, जब इसी अवधि में 799 जानलेवा दुर्घटनाएं हुई थीं।

ये भी पढ़ें - CM शिंदे ने ठाकरे पर साधा निशाना, कहा-शिवाजी का नाम लेते हैं, लेकिन....

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 18:47 IST, September 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: