Published 13:19 IST, August 30th 2024
Delhi: ट्रक चालक गिरफ्तार, शास्त्री पार्क में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचलने का मामला
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को कथित तौर पर कुचलने वाले ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को कथित तौर पर कुचलने वाले ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि…
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी अर्जुन (31) नाम के तौर पर की गई है और वह घटना के बाद से फरार था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास तरबूज बाजार में सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई थी। एक मालवाहक वाहन सीलमपुर से लोहे के पुल की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान वाहन पुल पर बीच में ‘डिवाइडर’ पर चढ़ गया और इससे फुटपाथ पर सो रहे पांच लोग उससे कुचल गए, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम को अर्जुन के ठिकाने का पता लगाने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर स्थित उसके पैतृक स्थान भेजा गया था। उन्होंने बताया कि टीमों ने अन्य संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि ट्रक के मालिक राहुल सिंह ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि उन्होंने अर्जुन को पांच साल पहले चालक के तौर पर नौकरी में रखा था।
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि ट्रक के खिलाफ पांच चालान लंबित थे और आखिरी चालान दिसंबर 2022 में जारी किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:19 IST, August 30th 2024