Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:07 IST, August 11th 2024

'कुछ नहीं बदलेगा, बस Blame Game चलेगी', रणहौला में करंट से बच्चे की मौत पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

दिल्ली के रणहौला इलाके में करंट लगने से बच्चे की मौत पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस बार भी कुछ नहीं बदलेगा, बस ब्लेम गेम चलेगी।

Reported by: Digital Desk
Swati Maliwal | Image: PTI

Delhi boy Aditya Raj Death: दिल्ली के रणहौला इलाके में खेलते समय करंट लगने से बच्चे की मौत पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भड़की हैं। उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इशारों-इशारों में सरकार को घेरने की कोशिश की। सांसद स्वाति ने कहा कि इस बार भी कुछ नहीं बदलेगा, बस ब्लेम गेम चलेगी।

स्वाति मालीवाल ने रविवार को घटना पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'दिल्ली में 13 साल के एक मासूम बच्चे की क्रिकेट खेलते हुए तार से करंट लगने से मौत हो गई। इससे पहले गाजीपुर में एक मां-बेटा, पटेल नगर में एक यूपीएससी छात्र करंट लगने से मरे थे। इस बार भी कुछ नहीं बदलेगा, बस Blame Game चलेगी, जब तक लोग भूल ना जाएं। जनता की जान की कीमत कुछ नहीं है।'

खेलते समय लगा था करंट, मौके पर ही मरा बच्चा

मामला रणहौला इलाके के कोटला विहार फेस 2 का है, जहां शनिवार की दोपहर 1 बजे के आसपास बच्चा अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए क्रिकेट ग्राउंड में पहुंचा था। इस दौरान गेंद गौशाला की तरफ चली गई थी। जब बच्चा वहां पर बॉल लेने पहुंचा तो इस दौरान वो करंट की चपेट में आ गया था, जिससे मौत हो गई। आसपास के लोगों के मुताबिक, लोहे के पोल पर एक बिजली की तार लिपटी हुई थी, जिसके कारण बच्चे को करंट लगा। चश्मदीद केशव बताते हैं कि मैं जब तक आया बच्चा कुछ रिएक्ट नहीं कर रहा था। और भी बच्चे यहां पर खड़े हुए थे, सब देख रहे थे। मैंने बैट लिया और खंभे से उसको हटाया। उसका पैर जल चुका था और वो मर चुका था।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्चे की मां का कहना है कि मैं ड्यूटी पर थी। मुझे फोन आया आपके बच्चे को लाइट लग गई है और ग्राउंड में वो गिर गया है। मैंने उसके पापा को फोन किया। हम जब तक पहुंचे तो पुलिस वाले वहां से बच्चे को अस्पताल ले गए थे। मेरे बच्चे को वहां करंट लगा था। किसी लोगों ने मेरे बच्चे को नहीं बचाया। बच्चे का भाई शोर मचा रहा था, लेकिन किसी ने आगे आकर हिम्मत नहीं दिखाई। बच्चा 7वीं क्लास में पढ़ता था और काफी होशियार था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ग्राउंड मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: लेडी डॉक्टर की मौत पर ममता ने कहा- 'दोषियों को मिले फांसी'

अपडेटेड 12:07 IST, August 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: